×

Kisan Andolan: रायबरेली में धरने पर बैठे भाजपा किसान नेता रमेश सिंह , सीएमओ के खिलाफ मोर्चा

लालगंज सीएचसी में जलाई गई लाखों रुपए कीमत की दवाओं को जलाए जाने मुद्दे को लेकर रायबरेली भाजपा के किसान नेता रमेश सिंह ने प्रदर्शन शुरु कर दिया है।

Narendra Singh
Report Narendra SinghPublished By Deepak Kumar
Published on: 11 Oct 2021 1:05 PM IST
Kisan Andolan: रायबरेली में धरने पर बैठे भाजपा किसान नेता रमेश सिंह , सीएमओ के खिलाफ मोर्चा
X

Raebareli: यूपी सरकार की नई मुसीबत भाजपा के किसान नेता (kisan dharna pradarshan) ने रायबरेली (Raebareli Today News) में मोर्चा खोल दिया है। वह धरने पर बैठ गए हैं। लालगंज सीएचसी में जलाई गई लाखों रुपए कीमत की दवाओं को लेकर वह प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा नेता (BJP Neta Ka Bayan) का कहना है कि शिकायत पर कार्रवाई हुई होती तो कोरोना में नहीं मरते हजारों लोग।

लाखों रुपए कीमत की दवाएं जलाए जाने के मामले में रायबरेली में सियासत तेज हो गई है़। रायबरेली भाजपा के किसान नेता (Kisan Andolan Today) ने सोमवार को इसी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन शुरु कर दिया है़। भाजपा नेता ने पूरे मामले में जिले के सीएमओ को दोषी ठहराते हुए प्रदर्शन किया है़, जिसको लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए हैं। करीब पखवारे भर पूर्व लालगंज सीएचसी में लाखों रुपए कीमत की दवाइयों को जलाया गया था।


सोमवार को वरिष्ठ भाजपा किसान नेता रमेश सिंह (BJP Kisan Neta Ramesh Singh) सीएमओ के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी भी की।

इस बीच भाजपा किसान नेता (BJP Kisan Neta Protest) ने मीडिया में जो बयान दिया उससे उनकी सरकार की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है। रमेश सिंह ने कहा कि अक्टूबर 2020 से बराबर पत्र देता चला आ रहा हूं कि भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। अगर मेरे उन पत्रों पर विचार हुआ होता तो यह जो हजारों लोग कोरोना में मरे हैं, वह भी न मरते। कोरोना (में दी जाने वाली दवाइयां गरीबों को नही दी गईं, लालगंज में लाखों की दवाइयां जलाकर भस्म कर दी गईं। मैंने आधी दवाइयां आग बुझाकर उनको भराकर के सील भी करवाया है़। इसमें सीएमओ दोषी हैं, उनके विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए।

बता दें कि 28 सितंबर को सीएचसी लालगंज में लाखों रूपए कीमत की दवाएं जलाकर खाक की गई थी। इसके पीछे ये बात सामने आई थी कि आने वाली 30 सितंबर को सीएचसी लालगंज का लखनऊ से उच्चस्तरीय जांच टीम आकर जांच करने वाली थी। कमियां छुपाने के लिए बड़ी संख्या में वह दवाएं जिनकी अभी एक्सपायरी डेट दो से चार महीने तक बाकी थी उन्हें अस्पताल के पिछले हिस्से में बनाए गए गड्ढे में डालकर जलाया गया था।


मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा. राजीव गौतम पहले तो एसडीएम व डीएम को एक्सपायरी डेट की दवाएं जलवाए जाने की बात कहकर गुमराह करते रहे, लेकिन एसडीएम द्वारा दवाओं के रैपर पर लिखी एक्सपायरी तिथि दिखाते हुए झूठ बोलने पर नाराजगी जताई थी।

kisan andolan , Kisan Andolan की ताज़ा खबरे हिन्दी में , किसान आंदोलन News , किसान आंदोलन News , kisan andolan kab start hua , kisan andolan update , kisan andolan latest news , 2020–2021 Indian farmers

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story