×

यूपी में बारिश का कहर : रायबरेली में गंगा उफनाई, श्मशान घाटों में भरा पानी, जारी हुआ अलर्ट

Raebareli : रायबरेली में पिछले दो दिनों से गंगा नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है, गंगा घाटों के किनारे स्थित दुकानों और घरों में पानी घुस गया है।

Narendra Singh
Report Narendra SinghPublished By Vidushi Mishra
Published on: 26 Oct 2021 7:26 PM IST
यूपी में बारिश का कहर : रायबरेली में गंगा उफनाई, श्मशान घाटों में भरा पानी, जारी हुआ अलर्ट
X

Raebareli : पहाड़ों में हुई भारी बारिश का असर जनपद में भी दिखने लगा है। पिछले दो दिनों से गंगा नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है, गंगा घाटों के किनारे स्थित दुकानों और घरों में पानी घुस गया है। जिसके चलते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भागना पड़ा है। अभी गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।

श्मशान घाट पर भी शवों के दाह संस्कार में लोगों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। लोगों की मानें तो बारिश के समय भी गंगा नदी का इतना जलस्तर नहीं बढ़ा, जितना कि पिछले दो दिनों में जल स्तर बढ़ता दिखाई दे रहा है। अभी भी तेजी से जल स्तर बढ़ता ही जा रहा है।


घाटों में पानी ऊपर तक

लोग बढ़ते जलस्तर को देखकर परेशान हैं। रायबरेली के सरेनी क्षेत्र के गेगासो गंगा घाट पर स्थित घाटों में पानी ऊपर तक पहुंच चुका है। यही हाल जिले के अन्य गंगा घाटों का भी है।

लोगों को श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने में भी दिक्कतें हो रही हैं, क्योंकि अंतिम संस्कार करने वाली जगह पर जलभराव हो चुका है। अब लोग शवों का अंतिम संस्कार ऊपर ही कर रहे हैं। दुकानदार भी अपनी दुकानें हटाने में लगे हुए हैं।


अलर्ट जारी

तेजी से बढ़ रहे गंगा के जलस्तर को लेकर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। गंगा के किनारे तैनात सभी लेखपालों को क्षेत्र में नजर बनाए रखने को कहा गया है। इसके साथ ही कई टीमें भी गठित कर दी गई हैं, जो बराबर गंगा के जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं।

एसडीएम की मानें तो पहाड़ों पर हुई बारिश का असर है और बांधों के ओवरफ्लो कर जाने पर वहां से जो पानी छोड़ा गया है उसी के चलते अचानक गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है, जिन गांव में बाढ़ का पानी पहुंच रहा है वह टीमें गठित कर दी गई हैं जो बराबर निगरानी कर रही हैं।






Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story