TRENDING TAGS :
Raebareli Mein Smriti Irani: सोनिया, राहुल व मनमोहन पर कसे तंज, 1971 से कामगारों के लिए मुफ्त का भवन बनाने की किसी ने नहीं उठाई जहमत
Raebareli Mein Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने रायबरेली में अपने संबोधन में रायबरेली सांसद सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर तंज कसा।
Raebareli Mein Smriti Irani News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) शनिवार को रायबरेली (Raebareli) पहुंची। उन्होंने यहां ईएसआईसी डिस्पेंसरी का उद्घाटन (ESIC Dispensary ka udghatan) किया। उनके साथ केंद्रीय श्रम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली (Rameshwar Teli) भी मौजूद थे। स्मृति ईरानी ने यहां अपने संबोधन में रायबरेली सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) , कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) पर तंज कसा।
स्मृति ईरानी ने कहा आज जब रामेश्वर तेली रायबरेली पधारे तो उन्होंने कहा दीदी हमने तो रायबरेली और अमेठी के बारे में सुना था उसको देखकर यह लगा कि यहां पर गरीब 55 वर्षों से एक बड़े परिवार की असीम कृपा का पात्र होगा। रामेश्वर तेली के दिल में यह टीस थी कि 1971 से ईएसआईसी का काम किराए पर चल रहा है। स्मृति ने कहा कि कामगारों के लिए एक मुफ्त का भवन बनाने के लिए किसी ने जहमत नही उठाई।
स्मृति ने कहा मैंने रामेश्वर तेली से कहा आप असम से दूसरे प्रतिनिधि हैं जो रायबरेली (Raebareli News) की बात कर रहे हैं। यूपीए के कार्यकाल में मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री होने का अपना गौरव बतलाते हैं वो भी असम के प्रतिनिधि थे। लेकिन आज पहली बार असम का प्रतिनिधि रायबरेली पधारा है।
दिशा की मीटिंग में शामिल हुईं स्मृति ईरानी
बता दें कि आज स्मृति ईरानी रायबरेली में कलेक्ट्रेट स्थित मीटिंग हॉल में दिशा की मीटिंग में शामिल हुई हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में वह जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर रही हैं। यहां पर यह बैठक करीब तीन वर्ष बाद हो रही है। आमतौर पर सांसद ही दिशा की बैठक की अध्यक्षता करता है, लेकिन रायबरेली से कांग्रेस की सांसद सोनिया गांधी का लम्बे समय से यहां पर आगमन नहीं हो पाया है। करीब तीन साल बाद हो रही इस बैठक में केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा होगी। जिले के विकास के लिहाज से यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इस बैठक को लेकर यहां के जिला प्रशासन ने जोरदार तैयारी की है।