TRENDING TAGS :
Raebareli News: किसानों को नहीं मिला धान का भुगतान, अधिकारियों का दावा-80 फीसदी हो गया भुगतान
Raebareli News: डिडौली के किसान जगन्नाथ सिंह का कहना है कि हमारा धान एक महीना लग गया है। तब जाकर धान की तौल हो पाई है।
Raebareli News: जिले में धान खरीद (dhan kharid) को लेकर किसानों (Farmers) को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । ऑनलाइन फीडिंग (online feeding) करा कर क्रय केंद्रों पर धान बेचने को लेकर काफी कुछ दिक्कत (dhan bechne mein dikkat) झेलना पड़ रहा है।
डिडौली के किसान जगन्नाथ सिंह का कहना है कि हमारा धान एक महीना लग गया है। तब जाकर धान की तौल हो पाई है। अधिकारियों की उदासीनता के चलते काफी कुछ दिक्कत झेलना पड़ रहा है। किसान चंद्रभान का कहना है कि हमने धान 15 तारीख को गल्ला मंडी सेंटर पर बेच दिया है और अभी तक उसका भुगतान नहीं हो पा रहा है।
डिडौली गांव के रहने वाले सुखलाल मौर्या ने कहा क्या करें सेंटरों पर जाओ तो तौल का पैसा अलग देना पड़ता है और उसाने वालों को पैसा अलग दिया जाता है हमने अपना धान गांव से ही बेच दिया है । किसानों का कोई सुनने वाला नहीं है।
हरचंदपुर क्षेत्र के पारा गांव निवासी राजेश का कहना है कि गल्ला मंडी में 3 दिन से धान लेकर खड़े हैं और कॉल नहीं हो पा रही है कारण बताया कि बारिश की वजह से हमारा धान अभी तक नहीं लिया गया है।
धान खरीद 9 लाख मिट्रिक टन का लक्ष्य
डिप्टी एआरएमो रामानंद जायसवाल ने बताया कि हमारे यहां धान खरीद 9 लाख मिट्रिक टन का लक्ष्य है। जिसमे 58 परसेंट हो चुकी है 86 परसेंट लोगों को भुगतान कर दिया गया है और 24 दिसम्बर से टोकन की भी सुविधा कर दी गई है। जिन लोगों का पैसा नहीं गया है बैंकों में आधार कार्ड के कारण एनपीसीआई के चलते बैंकों में फीडिंग ना होना दिक्कत हो रही है। जिन लोगों को पैसा नहीं पहुंचा है उनका इसी कारण से भुगतान नहीं हो पाया। बाकी बैंक से किसान भाई जाकर अपना आधार कार्ड लिंक (aadhar card link) करा दें खाते में पैसा तुरंत चला जाएगा। अगर किसी को कोई दिक्कत होती है। तो हमे फोन पर हुचना देकर उसको निदान किया जायेगा।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021