×

Raebareli News: ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रैक पार करते समय ट्रेन से टकराई भैंस, ट्रेन का इंजन हुआ फेल, घंटों बाधित रहा ट्रैक

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में ट्रैक पार करते समय ऊंचाहार एक्सप्रेस से भैंस टकरा गई जिसके कारण ट्रेन का इंजन फेल हो गया और घंटों तक ट्रैक बाधित रहा।

Narendra Singh
Published on: 9 Nov 2021 11:51 PM IST
Raebareli News: ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रैक पार करते समय ट्रेन से टकराई भैंस, ट्रेन का इंजन हुआ फेल, घंटों बाधित रहा ट्रैक
X

Raebareli News: प्रयागराज (Prayagraj) से चलकर चंडीगढ़ जा रही ऊंचाहार एक्सप्रेस (Unchahar Express) मंगलवार शाम रेल ट्रैक पार कर रही एक भैंस से टकरा गई। जिससे ट्रेन का इंजन फेल हो गया और भैंस की मौत हो गई। इंजन फेल होने से कई घंटे तक इस लाईन पर रेल यातायात (rail traffic) बाधित रहा, बाद में दूसरे इंजन के आने के बाद ही स्थिति सामान्य हो सकी। हालांकि इस दौरान घंटो तक यात्री परेशान रहे।

मंगलवार शाम 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस (Unchahar Express) प्रयागराज से चलकर चंडीगढ़ (Prayagraj to Chandigarh) को जा रही थी। ट्रेन ऊंचाहार स्टेशन से लगभग 8 कि.मी. दूर ईश्वरदासपुर हाल्ट (Ishwardaspur Halt) के पार करते ही रेल ट्रैक पार कर रही एक भैंस इंजन से टकरा गई (buffalo collided with engine)। जिससे इंजन के बैट्री बाक्स में खराबी आने से इंजन की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई और इंजन बंद हो गया और ट्रेन रूक गई।

एनटीपीसी से दूसरा इंजन मंगवाया गया

ड्राईवर माता प्रसाद (driver mata prasad) ने इसकी सूचना ऊंचाहार स्टेशन (Unchahar Station) को दी। इंजन खराब होने की खबर से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा को देखते हुए मौके पर आरपीएफ भी पहुंच गई। आनन फानन में एनटीपीसी से दूसरा इंजन मंगवाया गया और ट्रेन वापस ऊंचाहार स्टेशन भेजी गई। इस दौरान ट्रेन लगभग दो घंटे रास्ते में ही खड़ी रही। इससे यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल रहा।

ट्रेन वापस स्टेशन लाई गई

इस बाबत स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार त्रिपाठी (Station Superintendent Vinod Kumar Tripathi) ने बताया कि मवेशी के टकराने से इंजन में खराबी आ गई थी। दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन वापस स्टेशन लाई गई है। थोड़ी देर बाद गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story