TRENDING TAGS :
Raebareli News: छेड़खानी के विरोध में जान पर बनी, मौत से जंग लड़ रही पीड़ित छात्रा
Raebareli News: विरोध पर दबंगों ने बेरहमी से छात्रा की पिटाई की जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है़।
Raebareli News: उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) के प्रभार वाले रायबरेली (Raebareli) जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जहां पर छेड़खानी (molestation) का विरोध करना छात्रा को महंगा पड़ गया। विरोध पर दबंगों ने बेरहमी से छात्रा की पिटाई (chatra ki pitai) की जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है़। छात्रा को आनन-फानन में ऊंचाहार सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां हालत न सुधरने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है़। पीड़ित छात्रा ऊंचाहार थाना (Unchahar thana ) क्षेत्र की रहने वाली बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की छात्रा के साथ कुछ दबंग युवक छेड़खानी करते थे। आए दिन की छेड़खानी से परेशान होकर छात्रा ने इसका विरोध (virodh किया तो दबंगों ने छात्रा को जमकर पीट दिया। यही नहीं मौके पर बीच बचाव करने गए छात्रा के पिता व छात्रा के भाई को भी जमकर पीटा गया। इसके बाद दबंगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे।
पीड़ित छात्रा ने दिया ये बयान
पीड़ित छात्रा ने बताया की गांव के पास बनी क्लीनिक पर बैठे युवकों द्वारा कई दिनों से मुझे छेड़ा जा रहा था। जिसका मैंने विरोध किया तो उनके साथ बैठे युवकों और उनके द्वारा मुझे मारा गया पीटा गया। जब मौके पर मेरे पिता और भाई पहुंचे तो उनकी भी जमकर पिटाई की गई।
छात्रा ने अपने ही गांव के संगम मिश्रा व नीरज और चार अज्ञात युवकों पर आरोप लगाया कि आए दिन ये हमें छेड़ा करते हैं। इस मामले में थाना प्रभारी ऊंचाहार से बात की गई तो थाना प्रभारी ने कहा अभी मामला संज्ञान में नहीं आया है। हैरत की बात है कि पीड़िता जिंदगी और मौत के बीच खेल रही है वहीं थाना प्रभारी को इसकी खबर तक नहीं। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलेगी तो अग्रिम विविध कार्रवाई की जाएगी।