×

Raebareli News: योगी मोदी पर अभद्र टिप्पणी, सड़क को लेकर चल रहे प्रदर्शन में सपा नेता के बिगड़े बोल

Raebareli News: समाजवादी पार्टी के नेता महताब खान ने उत्तर प्रदेश में विकास के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है।

Narendra Singh
Published on: 25 Oct 2021 4:41 PM IST
Indecent remarks on Yogi Modi, SP leaders bad words in the ongoing protest against the road
X

 रायबरेली: सभा में बोलते हुए सपा नेता महताब खान

Raebareli News: अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) में समाजवादी नेता( Samajwadi Party) अदनान की विवादित पोस्ट का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब रायबरेली में सपा नेता के बयान को लेकर उबाल आ गया है। यहां महाराजगंज-इंहौना मार्ग की बदहाली को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान सपा नेता महताब खान ने पीएम-सीएम को लेकर अभद्र टिपण्णी कर डाली। जिसको लेकर एक शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है।

दरअसल सपा नेता महताब खान(SP leader Mahtab Khan) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो साफ कहते हुए सुने जा रहे हैं कि मेरे नवजवान साथियों मुझे इस आंदोलन को लेकर बहुत अच्छा लगा। डीएम-एसडीएम तक यहां नहीं पहुंचे, अगर वो यहां नही आते तो यकीन मानो हम आपका वो साथ देंगे कि डीएम क्या, एसडीएम क्या, पूरे अधिकारियों को यहां आना पड़ेगा, वरना इस रोड को जाम कर दिया जाएगा।

देश को तबाह और बर्बाद करने का काम कर रहे हैं योगी मोदी- महताब खान

इसके बाद नेता महताब खान (SP leader Mahtab Khan) कहता है "यह राजनीतिक मंच नही है, दिल में बहुत दर्द है किसानों के लिए, हिंदुस्तानियों के लिए अपने बच्चों के लिए...।" इसके बाद वह योगी मोदी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहते हैं कि जिस तरह यह आज देश को तबाह और बर्बाद करने का काम कर रहे हैं। बताओ हिंदुत्व की सरकार है, मैं योगी-मोदी से पूछना चाहता हूं इस रोड पर कितना मुसलमान चलता है। आप अगर हिंदू-मुसलमान की बात करते हो तो यह रोड पहले बना देनी चाहिए इसलिए की इस पर 80 पर्सेंट हिंदू भाई चलता है।

जगह-जगह धंस गई हैं सड़कें, चलने लायक नहीं रह गई हैं

आपको बता दें कि, महराजगंज से इन्हौना जाने वाला मार्ग करीब 17 किमी. जगह-जगह धस गया है। सड़क चलने लायक नहीं रह गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा पूर्व में मुद्दा उठाया गया लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा मामले का कोई ठोस समाधान न करके हर बार टाल दिया गया। मूल रूप से सिकंदरपुर गांव के रहने वाले बाबा राम केवल अनशनकारी जो जन सरोकारों के दर्जनों मुद्दों को लेकर कई बार आमरण अनशन कर मांगों को मनवाने में सफलता हासिल कर चुके हैं। इस बार यहां गांव लौटने पर सड़क की बदहाल हालत देख धरने पर बैठे हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story