×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: हाईवे पर फर्राटा भरने वाले हो जाए सावधान, तीसरी आंख से हो रही निगरानी

Raebareli News: इन कैमरों से हाइवे पर लूट व डकैती की वारदातों के साथ अतिक्रमण करने वालों के साथ अनियंत्रित तरीके से चलाने वालों वाहनों पर शिकंजा कसा जा सकेगा।

Narendra Singh
Report Narendra SinghPublished By Shweta
Published on: 13 Nov 2021 4:32 PM IST
Raebareli News: हाईवे पर फर्राटा भरने वाले हो जाए सावधान, तीसरी आंख से हो रही निगरानी
X

Raebareli News: रायबरेली डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Rae Bareli Deputy CM Dinesh Sharma) के प्रभार वाला जिला रायबरेली। लखनऊ-प्रयागराज मार्ग NH-30 (Lucknow Prayagraj Road NH 30) का मामला। सड़क पर वाहनों की अब होंगी तीसरी आंख से निगरानी। 70 हाई फ्रेकेंसी के सीसीटीवी कैमरे (70 High Frequency CCTV Cameras) लगेंगे। जमीन के 30 फीट ऊपर से होगी राजमार्ग की निगरानी। एनएच 30 पर बढ़ते क्राइम (NH 30 Crime) को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से 30 फीट की ऊंचाई पर लगभग 1 किमी की व आधा किलोमीटर दूरी पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि राजमार्ग की निगरानी की जा सके। 70 हाई फ्रीक्वेंसी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

इन कैमरों से हाइवे पर लूट व डकैती की वारदातों (sadak per CCTV Cameras) के साथ अतिक्रमण करने वालों के साथ अनियंत्रित तरीके से चलाने वालों वाहनों पर शिकंजा कसा जा सकेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) हाइवे पर फ्रेकेंसी के सीसीटीवी कैमरे लगवा रही रही है। इसकी शुरुआत हो चुकी है, बछरावां नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजमार्ग एरिया में सीसीटीवी कैमरे (Raebareli ke sadak per CCTV Cameras) लगाने का काम शुरू हो चुका है। करीब 1 महीने में काम पूरा हो जाने की बात कही जा रही है। राजमार्ग पर आए दिन कही न कही राहगीरों के साथ लूट-मारपीट की वारदातें होती रहती हैं। इसके अलावा तेज रफ्तार वाहन लोगों को कुचलकर हादसे करते रहते हैं।


ऐसी वारदातों को अंजाम देकर बदमाश और तेज वाहन चालक भाग जाते हैं। सूचना पर पहुंची को कोई जानकारी न मिल पाने से अपराधियों को पकड़ना मुश्किल हो जाता है। इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने और हाइवे मार्ग को सुरक्षित करने के लिए ये कदम उठाए गए है़। राजमार्ग पर लगने वाले सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए चुरवा बार्डर पर स्थित टोल टैक्स के निकट एक हाईटेक मॉनिटरिंग सेंटर कंट्रोल रूम बनेगा। यहीं से 24 घंटे सभी कैमरों पर नजर रखी जाएगी। कैमरे में कहीं पर भी कोई घटना दिखती है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी जाएगी, जिससे कि पुलिस मौके पर पहुंच जाए। इसके अलावा एनएचआई की टीम भी अविलंब घटनास्थल पर पहुंचेगी।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Shweta

Shweta

Next Story