×

Raebareli News: CM योगी आदित्यनाथ का रायबरेली दौरा, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

Raebareli News:जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव व एसपी श्लोक कुमार सहित तमाम आलाधिकारियों ने जनसभा स्थल पहुंचकर तैयारियों जायजा लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ रायबरेली में 881 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

Narendra Singh
Report Narendra SinghPublished By Divyanshu Rao
Published on: 30 Dec 2021 9:23 PM IST
Gorakhpur News: CM Yogi said - Gorakhpur was once compared to Chicago, now it is decided to run a bulldozer in hooliganism
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: photo - social media

Raebareli News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) कल रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे है। जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra BJP) के जरिए सोनिया गांधी के गढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे। शहर के आईटीआई स्टेडियम में सीएम को जनसभा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव व एसपी श्लोक कुमार सहित तमाम आलाधिकारियों ने जनसभा स्थल पहुंचकर तैयारियों जायजा लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ रायबरेली में 881 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे में भाजपा के तमाम दिग्गज नेता जुटेंगे।

भाजपा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, भाजपा नेता पुष्पेंद्र सिंह और हाल ही में भाजपा में शामिल कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह सीएम के दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं।

भाजपा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि सीएम दौरा ऐतिहासिक होगा इस बार हम रायबरेली की सभी सीटों पर जीतेंगे। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन सभा को लेकर रायबरेली की जनता काफी उत्साहित है और आने वाले विधानसभा चुनाव में मोदी योगी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

भाजपा नेता पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से काफी उत्साहित हैं मुख्यमंत्री की जन विश्वास यात्रा में लाखों लोगों की भीड़ जुटने की आशा है। इस बार रायबरेली में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में ज्यादातर विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा होगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

अभी हाल ही में भाजपा में शामिल हुई कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम को सफल बनाने में हम लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रशासन के अधिकारियों के साथ हम लगातार संपर्क में हैं। जगह जगह मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियां की गई हैं। यह रायबरेली के लिए गर्व की बात है कि मुख्यमंत्री जन विश्वास यात्रा के जरिए अरावली की जनता से रूबरू हो रहे हैं।

सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर न मार सके

रायबरेली के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया यूपी सीएम के सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। तीन कार्डन में पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा सभा स्थल पर बैग, बॉटल व अन्य संदिग्ध वस्तु ले जाने की इजाजत नहीं होगी। सीएम की सुरक्षा में जिले से दो एडिशनल एसपी, 28 इंस्पेक्टर, 100 सब इंस्पेक्टर और 800 सिपाही तैनात किए गए हैं। इसके अलावा एक प्लाटून सिपाही, 6 सीओ और एक एडिशनल एसपी अन्य जिले से तैनात किए गए हैं।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story