×

Nupur Sharma: ओवैसी भाईयों पर भड़कीं रुबीना खानम, पूछा- हिंदू देवी-देवताओं के अपमान पर क्यों हैं चुप?

Nupur Sharma: रुबीना खानम ने कहा, '100 करोड़ हिंदुओं के आराध्यों को अपशब्द कहा जाता है। उनका अपमान होता है। उनकी अश्लील तस्वीरें बनाई जाती हैं। उस पर तो कोई कुछ नहीं बोलता।'

aman
Written By aman
Published on: 8 Jun 2022 12:54 PM IST (Updated on: 8 Jun 2022 12:59 PM IST)
rubina khanam hits owaisi brothers and arab countries of nupur sharma controversy
X

Rubina Khanam (File Photo)

Rubina Khanam On Nupur Sharma : अपने बयानों की वजह से समाजवादी पार्टी (SP) से बाहर की गईं पूर्व महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम (Rubina Khanam) एक बार फिर बयानबाजी को लेकर ही सुर्ख़ियों में हैं। रुबीना ने इस बार नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) मामले में ओवैसी बंधुओं (Owaisi Brothers) सहित अरब देशों (Arab Countries) पर अपना गुस्सा उतारा है।

नूपुर शर्मा प्रकरण में रुबीना खानम ने कहा, '100 करोड़ हिंदुओं के आराध्यों को अपशब्द कहा जाता है। उनका अपमान होता है। उनकी अश्लील तस्वीरें बनाई जाती हैं। उस पर तो कोई कुछ नहीं बोलता। तब कोई कार्यवाही नहीं होती है।' इतना ही नहीं, रुबीना ने अरब देशों पर भी भड़ास निकाली। बोलीं, 'हिंदुस्तानी मुसलमानों को इस वक्त अपने देश का साथ देना चाहिए।'

'पैगम्बर पर टिप्पणी से आहत हूं'

दरअसल, रुबीना खानम ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा, कि नूपुर शर्मा प्रकरण ने जिस तरह से हमारे पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के ऊपर अपमानजनक टिप्पणी की है। उनकी अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है उससे मैं भी बेहद आहत हूं। मुझे दुख है। मैं इसकी निंदा करती हूं। क्योंकि, किसी धर्म के आराध्यों का अपमान करना हमारे देश की संस्कृति नहीं है।'

नूपुर का निष्कासन सराहनीय कदम

रुबीना आगे कहती हैं, इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जिस तरह से अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर कार्यवाही कर पार्टी से निष्कासित किया है, यह भारत के आपसी भाईचारे की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए सराहनीय कदम है।

अकबरुद्दीन ओवैसी पर कब होगी कार्रवाई?'

अपने वीडियो में रुबीना खानम ने अपनी पीड़ा भी बताई। वो कहती हैं, 'मुझे पीड़ा तब होती है जब असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) भारत के 100 करोड़ हिंदुओं के आराध्य का अपमान करते हैं। उन्होंने कहा, 'वो आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं, मगर बरी भी हो जाते हैं। उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती। लेकिन, वहीं नूपुर शर्मा प्रकरण पर ओवैसी जिस तरह से सवाल कर रहे हैं तो मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि ओवैसी साहब जब आपकी पार्टी के नेता और विधायक 100 करोड़ हिंदुओं की आस्था का अपमान करते हैं। उनकी धार्मिक भावनाओं को भड़काते हैं, तो क्या अपने पार्टी के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी पर कोई कार्यवाही की? क्या उन्हें पार्टी से निष्कासित किया?' शायद इसलिए नहीं कि वो उनके भाई हैं।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story