TRENDING TAGS :
'राष्ट्रीय खेल दिवस' के अवसर पर समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में 'खिलाड़ी घेरा' कार्यक्रम का करेगी आयोजन
समाजवादी पार्टी 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर उनको समर्पित 'राष्ट्रीय खेल दिवस' के अवसर पर समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में 'खिलाड़ी घेरा' कार्यक्रम आयोजित करेगी।
लखनऊ : समाजवादी पार्टी 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर उनको समर्पित 'राष्ट्रीय खेल दिवस' के अवसर पर समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में 'खिलाड़ी घेरा' कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस दौरान प्रदेश के सभी खेलों से जुड़े स्थानीय, मंडलीय, राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपनी-अपनी समस्याओं एवं मांगों के लिए खिलाड़ी घेरा बनाकर चर्चा करेंगे।
मूल संदेश व उद्देश्य
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'खिलाड़ी घेरा' का मूल संदेश व उद्देश्य खिलाड़ियों की आवाज उठाना है। खिलाड़ी घेरा के मुख्य मुद्दे प्रमुख रूप से भाजपा सरकार द्वारा स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों की प्रतिभा-खोज की खामियां, खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया में अपारदर्शिता व पक्षपात, स्पोर्ट्स एकेडमियों की सीमित संख्या व अनुपलब्धता, खिलाड़ियों के लिये खेल व अभ्यास उपकरणों की कमी, स्थानीय, क्षेत्रीय व राष्ट्रीयस्तर पर प्रतियोगिताओं की अनियमितता, स्थानीय स्तर पर स्टेडियम की कमी व रखरखाव की समस्याएं, खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव व मनोवैज्ञानिक प्रोत्साहन की कमी, खिलाड़ियों के समुचित शारीरिक विश्राम की कमी, खिलाड़ियों के मानदेय में भेदभाव, खिलाड़ियों के मानदेय में भेदभाव, खिलाड़ियों की सामाजिक सुरक्षा की उपेक्षा व स्वास्थ्य बीमा का विषय, खिलाड़ियों के साथ लैंगिक भेदभाव व अनुचित व्यवहार, खिलाडियों पर प्रशासन-प्रबन्धन का दबाव, खिलाड़ियों के आवागमन, उनके उपकरणों के सुरक्षित परिवहन तथा रहने-खाने की व्यवस्था की कमियां, अंतर्राष्ट्रीय मानकों के क्रीड़ा-प्रांगणों, प्रशिक्षकों व सुविधाओं की कमी, लोकप्रिय खेलों के आगे अन्य खेलों की उपेक्षा, प्रशिक्षकों को कम वेतन, मानदेय व दुसाध्य कार्यदशाएं आदि है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के साथ विभिन्न प्रकार के भेदभाव, आर्थिक पारितोषिक व वेतन की अनियमितता, वृद्ध खिलाड़ियांे व प्रशिक्षकों की दीन-हीन अवस्था व पेंशन की समस्या, खिलाड़ियों पर खेल संगठनों का अनुचित दबाव, खिलाड़ियों पर राजनैतिक दबाव व राजनैतिक शोषण, विजेता खिलाड़ियों के प्रोत्साहन से अधिक 'राजनेताओं के प्रचार' की समस्या है।
इस दौरान प्रदेश के सभी खेलों से जुड़े स्थानीय, मंडलीय, राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपनी-अपनी समस्याओं एवं मांगों के लिए खिलाड़ी घेरा बनाकर चर्चा करेंगे। झांसी में मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम में समाजवादी स्पोटर््स विंग के प्रभारी हसनउद्दीन सिद्दीकी भी हिस्सा लेंगे।