×

श्रावस्ती जिले में भाजपा का जलवा, ब्लाक प्रमुख के सारे प्रत्याशी निर्विरोध जीते

Block Pramukh Election 2021: श्रावस्ती जिले में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत हासिल करते हुए राजनीतिक धमाका किया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 8 July 2021 4:13 PM IST (Updated on: 9 July 2021 1:32 AM IST)
श्रावस्ती जिले में भाजपा का जलवा, ब्लाक प्रमुख के सारे प्रत्याशी निर्विरोध जीते
X

Block Pramukh Election 2021: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने ब्लाक प्रमुख के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित कराने की कोशिश में जुटी हुई है और अधिकांश जिलों में इसमें सफल भी रही है। कुछ जगहों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ नामांकन जरूर दाखिल किया है, लेकिन कई जिले ऐसे हैं, जहां सारे क्षेत्र पंचायत प्रमुख निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

इन जिलों में एक ऐसा ही जिला श्रावस्ती है, जहां पर सारे ब्लॉक में ब्लाक प्रमुख के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत हासिल करते हुए राजनीतिक धमाका किया है।
इकौना से मिथिलेश पांडेय, जमुनहा से शिवम जायसवाल, सिरसिया से अमित सिंह, हरिहरपुर रानी से शकुंतला देवी, गिलौला से पूजा देवी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बन गयीं हैं। इससे भाजपाइयों के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गयी है।


Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story