×

UP Election 2022: ईवीएम में कैद हुई विधायकों की ताजपोशी, दस मार्च को होगा फैसला, सीतापुर में 66.85 फीसदी मतदान

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में सभी नौ विधानसभाओं 66.85 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं जिले के सभी नौ विधान सभा के 96 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।

Sami Ahmed
Report Sami AhmedPublished By Shashi kant gautam
Published on: 23 Feb 2022 5:15 PM GMT
UP Election 2022: Coronation of MLAs imprisoned in EVM, decision will be taken on March 10, 66.85 percent voting in Sitapur
X

सीतापुर: नौ विधानसभाओं में 66.85 प्रतिशत मतदान: Photo - Social Media

Sitapur News: यूपी के सीतापुर (Sitapur News) में लोकतंत्र के पावन पर्व में जिले के मतदाताओं (fourth phase polling) ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की। करीब दो महीने से चल रहा चुनावी शोर बुधवार को वोटिंग के बाद खत्म हो गया। जिले के सभी नौ विधान सभा के 96 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। जिन्हे भारी सुरक्षा के बीच पीटीसी/एटीसी मे बने स्ट्रांग रुम में अर्द्धसैनिक सुरक्ष बलो की निगरानी में रखी गई। प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला दस मार्च को होगा।

बता दें कि भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से विधान सभा चुनाव संपन्न हो गया। पूरे जिले में कुल प्रतिशत मतदान हुआ। कही कही पर शिकायतें आई जिसकी सूचना मिलते ही सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट व प्रेक्षक तथा अन्य जिम्मेदार अधिकारी पहुंचकर शिकायत का निस्तारण कराकर मतदान शुरु कराया।

शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हुई वोटिंग

जिले की सभी नौ विधानसभाओं में बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग (voting in a peaceful manner) हुई। कई बूथों पर देर शाम तक मतदान चला। इस बीच कई जगह कुछ दिक्कतों के चलते देर से मतदान शुरू हुआ। वहीं महोली में दो बूथों पर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन भी किया।

नौ विधानसभाओं में 66.85 प्रतिशत मतदान

जिले में 23 फरवरी को हुए चुनाव में सभी नौ विधानसभाओं में 66.85 प्रतिशत मतदान हुआ। अव्यवस्थाओं के बीच प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया गया। मतदान में युवा मतदाता खासा जागरुक दिखाई दिए। सुबह से मतदाता लाइन में लगकर मतदान करना शुरु कर दिया था। जिले में सबसे अधिक बिसवां में 70.33 प्रतिशत मतदान विधान सभा में हुआ। सबसे कम सदर विधानसभा 59.74 प्रतिशत मतदान विधान सभा में हुआ।

दिन के तापमान के साथ साथ मतदान का पारा चढ़ता गया। पहले चरण में 9.52 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे चरण में मतदान 21.40 प्रतिशत मतदान हुआ। तीसरे चरण में मतदान ने तेजी पकड़ी और मतदान का प्रतिशत 38.62 हो गया। दोपहर के बाद कई पोंलिंग बूथों पर संन्नाटा फैल गया।

दोपहर बाद फिर मतदान केन्द्रों पर भीड़ उमड़ी। चौथे चरण में तीन बजे मतदान का प्रतिशत 49.18 हो गया जो पाचवें चरण में पांच बजे तक 58.30 हो गया। अतिंम चरण में कुल 66.85 मतदान हुआ। जिले की सेवता, हरगांव, महोली, बिसवां, महमूदाबाद, मिश्रिख, लहरपुर व हरगांव में मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

कहां कितना हुआ मतदान

1- 145 -महोली 66.26 प्रतिशत

2- 146- सीतापुर 59.74 प्रतिशत

3- 147- हरगांव 68.78 प्रतिशत

4- 148- लहरपुर 67.57 प्रतिशत

5- 149- बिसवां 70.33 प्रतिशत

6- 150- सेवता 70.10 प्रतिशत

7- 151- महमूदाबाद 68.61 प्रतिशत

8- 152- सिधौली 68.61 प्रतिशत

9- 153- मिश्रिख 61.70 प्रतिशत

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022


Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story