×

Rajnath Singh Ka Sitapur Daura: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 25 नवंबर को सीतापुर दौरे पर, 15 जिलों के बूथ अध्यक्षों को देंगे बूथ जीत का मंत्र

Rajnath Singh Ka Sitapur Daura: जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा की सभी तरह की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है किसी भी प्रकार की कोई कमी बाकी नही है।

Sami Ahmed
Report Sami AhmedPublished By Shweta
Published on: 24 Nov 2021 6:14 PM IST
Rajnath Singh
X
राजनाथ सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)

Rajnath Singh Ka Sitapur Daura: यूपी के सीतापुर (Sitapur) में 25 नवंबर को होने वाले बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (D) (kendriya raksha mantri rajnath singh) शिरकत करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh Ka Sitapur Daura) 15 जिलों के करीब 40 हजार बूथ अध्यक्षों को 2022 विधानसभा चुनाव (up vidhan sabha chunav 2022) में बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र देंगे। कार्यक्रम को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष अचिन मल्होत्रा के नेतृत्व में तैयारियां जोरों पर है। मिलिट्री ग्राउंड पर इस सम्मेलन को लेकर तैयारियां की जा रही है।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा


भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh visits Sitapur) के आगमन को लेकर प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने प्रदेश के अन्य नेताओं के साथ मिलिट्री ग्राउंड मैदान का जायजा लिया। इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री त्रियंबक त्रिपाठी, क्षेत्रीय महामंत्री त्रियंबक तिवारी ,क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा समेत अन्य कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा की सभी तरह की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है किसी भी प्रकार की कोई कमी बाकी नही है। बीजेपी जिला अध्यक्ष ने बताया अवध क्षेत्र के 15 जिलों के बूथ अध्यक्षों को बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र देंगे। बूथ अध्यक्ष उसी संदेश को लेकर बूथ अध्यक्ष क्षेत्र में जाएंगे और लोगों को जोड़ने का काम करेंगे। बीजेपी के कार्यकर्ता ईश्वर में आस्था रखते हैं नैमिषारण्य से शुरुआत का मकसद(Rajnath Singh in up) यह है कि हम भगवान में आस्था रखते हैं भगवान का आशीर्वाद लेकर चुनावी समर में जाएंगे और प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे।

प्रशासनिक अधिकारियों ने भी देखी व्यवस्थाएं


आरएमपी इंटर कॉलेज के समीप आर्मी ग्राउंड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh Sitapur RMP Inter College) के आगमन को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह (police adhikashak RP Singh) पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर पीयूष कुमार सिंह एसडीएम सदर सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा वहां लगाई जा रही दर्शक दीर्घा मंच हेलीपैड एवं पार्किंग स्थल का जायजा लिया।

रक्षा मंत्री (Rajnath Singh ka up Daura ) के आगमन को लेकर आर्मी मैदान मे दो हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। जिनको जल्द से जल्द तैयार करने के आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए एवं पार्किंग स्थल का भी जायजा लिया। सभी तैयारियों को जल्द पूरा करने के दिशा निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह के द्वारा आवश्यक निर्देश जारी किए गए।

इन मंत्रियों का भी होगा आगमन


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा सहित विधायक सांसद व बूथ अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।

शहर का कुछ इस तरह होगा रूट डायवर्जन

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात प्रातः 06.00 बजे से अपरान्ह 05.00 बजे तक निम्नानुसार प्रतिबन्धित (rajnath singh sitapur visit time) रहेगा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी ट्रैफिक डायवर्जन सूचन अनुसार आंख अस्पताल सीतापुर से बहुगुणा चौराहे की तरफ सभी प्रकार का ट्रैफिक प्रतिबन्धित रहेगा। आंख अस्पताल से बहुगुणा चौराहे की तरफ जाने वाला ट्रैफिक लालबाग चौराहे से होकर जायेगा। आंख अस्पताल तिराहे से आरएमपी कालेज की तरफ का ट्रैफिक प्रतिबन्धित रहेगा। कनवाखेड़ा से आरएमपी की ओर आने वाला ट्रैफिक प्रतिबन्धित रहेगा। यह ट्रैफिक राष्ट्रीय राजमार्ग से नवीन चौक अथवा वैदेही वाटिका होकर नगर क्षेत्र में आयेगा। बहुगुणा चौराहे से आंख अस्पताल की तरफ सामान्य ट्रैफिक प्रतिबन्धित रहेगा। सेक्रेड हार्ट स्कूल से बहुगुणा चौराहे की तरफ का ट्रैफिक प्रतिबन्धित रहेगा। 27वीं वाहिनी पीएसी की तरफ से आने वाला समस्त ट्रैफिक वैदेही वाटिका होकर नगर क्षेत्र में आयेगा।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shweta

Shweta

Next Story