×

Sitapur News: सीतापुर में बीजेपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी चला रहे है मोदी रसोई, प्रतिदिन सैकड़ों लोग करते हैं भोजन

Sitapur News: सीतापुर से निर्दलीय प्रत्याशी साकेत मिश्रा ने आरोप लगाया कि किसी भी बीजेपी कार्यकर्ता को टिकट मिल जाता तो मैं चुनाव नहीं लड़ता लेकिन सपा से सांठगांठ करने वाले शख्स को बीजेपी ने प्रत्याशी बना दिया।

Sami Ahmed
Report Sami AhmedPublished By Deepak Kumar
Published on: 8 Feb 2022 6:15 PM IST
Sitapur News
X

निर्दलीय प्रत्याशी साकेत मिश्रा चला रहे है मोदी रसोई। 

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से निर्दलीय प्रत्याशी साकेत मिश्रा (Saket Mishra) बीजेपी से तो बागी हो गए हैं लेकिन आज भी वह अपने चुनाव में मोदी के नाम से रसोई चला रहे हैं और प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को भोजन करा रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी साकेत मिश्रा (Saket Mishra) सीतापुर सदर सीट (Sitapur Sadar Seat) से बीजेपी (BJP) के बागी के रूप में लड़ रहे हैं।

आपको बता दें कि यह मोदी रसोई पिछले 2 महीने से चल रही है लेकिन बीजेपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी साकेत मिश्रा को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया। उसके बाद जिले में आम कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला और असली और नकली प्रत्याशी माहौल सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं द्वारा बनाया गया। फिलहाल साकेत मिश्रा (Saket Mishra) निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है जो कि कड़ी टक्कर दे रहे हैं और आज भी वह मोदी को संचालित कर रहे हैं।

मोदी रसोई पर बोले साकेत मिश्र

निर्दलीय प्रत्याशी साकेत मिश्रा ने बताया कि मैं पिछले 2 महीने से खुद ही मोदी रसोई का संचालन कर स्वयं खाना बनाकर लोगों को खिला रहा हूं। निर्दलीय प्रत्याशी साकेत मिश्रा ने आरोप लगाया कि किसी भी बीजेपी कार्यकर्ता (BJP Worker) को टिकट मिल जाता तो मैं चुनाव नहीं लड़ता लेकिन सपा से सांठगांठ करने वाले शख्स को बीजेपी ने प्रत्याशी बना दिया। मेरे टिकट कटने में मोदी और योगी की कोई गलती नहीं। नीचे बैठने वाले स्थानीय सांसद और जिला अध्यक्ष मेरे साथ कुठाराघात किया। टिकट न देकर मेरी हत्या करा दी।

सपा प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा मेरा चुनाव अब किसी से नहीं है जनता मुझे हाथों हाथ ले रही है। फिलहाल सदर सीट पर सपा (SP), बीजेपी (BJP) और निर्दलीय प्रत्याशी में घमासान जारी है। बीजेपी को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।


14 सालों से कर रहे थे बीजेपी सेवा

बीजेपी के बागी मिश्रा निर्दलीय प्रत्याशी साकेत मिश्रा मैदान में उतर गए हैं और वह बीजेपी को खासा नुकसान पहुंचा रहे हैं वहीं सपा के चार बार के विधायक राधेश्याम जयसवाल (MLA Radheshyam Jaiswal) को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं। आम जनमानस भी साकेत मिश्रा के साथ जुड़ रहा है पिछले 14 सालों से निर्दलीय प्रत्याशी साकेत मिश्रा बीजेपी में थे टिकट कटने के बाद आहत बीजेपी नेता बोले स्थानीय संगठन ने मेरी हत्या कर दी, लेकिन मुझे मोदी और योगी से कोई शिकायत नहीं है उन तक मेरी बात पहुंचाई ही नहीं गयी।

सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहे हैं निर्दलीय प्रत्याशी साकेत मिश्रा

चुनावी माहौल में बीजेपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी साकेत मिश्रा इन दिनों कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें अपार जन समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है। जिससे बीजेपी सहित सपा के प्रत्याशी भी हैरान है। फिलहाल सीतापुर सदर सीट (Sitapur Sadar seat) पर धमासा जारी है। आने वाली 10 मार्च ही बताएगी कि किस के भाग्य में सेहरा बंधेगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story