×

Sitapur News: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने संकटा देवी मंदिर पहुॅंचकर माथा टेका

Sitapur News: बुधवार को राज्यपाल फागू चौहान महमूदाबाद पहुंचे। सबसे पहले वह पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस गये। वहां से श्री संकटा देवी मंदिर पहुॅंचे। जहां राज्यपाल ने गर्भगृह में स्थापित मां संकटा देवी के दर्शन कर पूजन-अर्चन करते हुए राष्ट्र की खुशहाली की कामना की।

Sami Ahmed
Report Sami AhmedPublished By Divyanshu Rao
Published on: 19 Jan 2022 12:52 PM GMT
Sitapur News
X

राज्यपाल फागू चौहान की तस्वीर 

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) ने बुधवार को महमूदाबाद के ऐतिहासिक संकटा देवी मंदिर (Sankta Devi Temple) पहुॅंचकर माथा टेकते हुये राष्ट्र कर खुशहाली के लिये मां से प्रार्थना की। उन्होने मां संकटा देवी मंदिर गर्भगृह के साथ-साथ अन्य मंदिरों में भी जाकर पूजा-अर्चना की। मंदिर प्रबंध समिति की ओर राज्यपाल का स्वागत किया गया।

बुधवार को राज्यपाल फागू चौहान महमूदाबाद पहुंचे। सबसे पहले वह पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस गये। वहां से श्री संकटा देवी मंदिर पहुॅंचे। जहां राज्यपाल ने गर्भगृह में स्थापित मां संकटा देवी के दर्शन कर पूजन-अर्चन करते हुए राष्ट्र की खुशहाली की कामना की। आचार्य सुरेंद्र शास्त्री व मंदिर के पुजारी पुरूषोत्तम मिश्र ने विधिवत पूजन-अर्चन और आरती सम्पन्न कराई। राज्यपाल समेत उनके साथ दर्शन करने पहुंचे सभी को समिति के अध्यक्ष आरके वाजपेयी व मुख्यपुरोहित ने मां की चुनर व प्रसाद भेंट किया।

बिहार के राज्यपाल फागु चौहान की तस्वीर

इसके बाद राज्यपाल ने सरोवर में स्थित रामेश्वरम् मंदिर में भगवान शंकर के दर्शन किये। मंदिर समिति के अध्यक्ष रमेश वाजपेयी, संरक्षिका डा. एमणि मिश्रा, कृतार्थ मिश्र, त्रिलोकी नाथ मौर्य ने उत्तरीय व स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया। मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट की प्राचार्या डा. विभा मिश्रा, डा. जफर अब्बास ने डा. अम्मार रिजवी की ओर से भेजे गये बुके देकर राज्यपाल का स्वागत किया।

राज्यपाल ने लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में गणमान्य लोगों से मुलाकात की। राज्यपाल के आगमन से पूर्व मंदिर जाने वाले मार्ग को प्रशासन ने पूरी तरह से बंद कर दिया। मंदिर के आस-पास स्थित दुकानों को भी बंद करा दिया गया। इस दौरान एसडीएम दिव्या ओझा, सीओ रविशंकर प्रसाद, कोतवाल अनिल कुमार सिंह सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story