Sitapur News: मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने आईटी की छापेमारी पर कहा, इत्र तो इत्र है महकता है

Sitapur News: सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा, मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने आईटी की छापेमारी पर कहा कि 'इत्र तो इत्र है महकता है, कभी सीसी में छपा था हरी और लाल सीसी में, अब महकने लगा है।

Sami Ahmed
Report Sami AhmedPublished By Shashi kant gautam
Published on: 31 Dec 2021 1:47 PM GMT
Sitapur News: मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने आईटी की छापेमारी पर कहा, इत्र तो इत्र है महकता है
X

Sitapur News: यूपी के सीतापुर (District Sitapur) में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा (Cooperation Minister Mukut Bihari Verma) पहुंचे। मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, जिला पंचायत के नेहरू हॉल में बाबू छैल बिहारी गुप्ता वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की वार्षिक जयंती पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान (honor of freedom fighters) किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया।

वहीं सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा, मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने आईटी की छापेमारी पर कहा कि 'इत्र तो इत्र है महकता है, कभी सीसी में छपा था हरी और लाल सीसी में, अब महकने लगा है। '2022 के चुनाव (UP Election 2022 ) में बीजेपी (BJP) जहां थी उससे ज्यादा बहुमत से सीटें जीतेगी। कार्यक्रम के दौरान तमाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके परिवार के लोग मौजूद रहे।

कॉलेज के छात्रों के बैंड की अगुवाई में एक पद यात्रा का आयोजन

इससे पहले आनंदी देवी सरस्वती इंटर कॉलेज के छात्रों के बैंड की अगुवाई में एक पद यात्रा का आयोजन किया गया। जो लालबाग शहीद पार्क से घंटाघर लाल कपड़ा कोठी ट्रांसपोर्ट चौराहा होते हुए जिला पंचायत सभागार के सामने समापन हुआ। जयंती समारोह में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा एवं पूर्व एमएलसी राकेश सिंह भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामजीवन जयसवाल के द्वारा बाबू छैल बिहारी गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्पांजलि कर उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम की महायुद्ध में अपना अहम योगदान दिए जाने एवं देश के लिए अपने प्राण निछावर करने वाले महापुरुष को नमन किया।

छात्र-छात्राओं साहित्यकारों स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को सम्मानित किया गया

उसके बाद मुख्य अतिथि के हाथों छात्र-छात्राओं साहित्यकारों स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों कवियों साहित्यकारों आदि को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज सेवक साहित्यकार, अधिवक्तागण एवं जनपद के अधिकारीगण आदि भारी संख्या में पधारे। उक्त समारोह में उत्तरप्रदेश के समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके उत्तराधिकारियों तथा पत्रकार बन्धुओं को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की यादगार में गरीबो को कम्बल व खाद्यानों का वितरण किया गया। इस कायर्क्रम में बडे पैमाने पर जनपद के बुद्धिजीवी समाजसेवी व्यापारी नेता साहित्यकार कवि एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story