×

Sultanpur News: बीजेपी नेत्री पर सवार हुआ सत्ता का नशा, विकलांग ने लगाया कोषाध्यक्ष पर जमीन कब्जा करने का आरोप, डीएम से किया शिकायत

Sultanpur News: पीड़ित विकलांग ने भाजपा नेत्री पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है, और इस मामले में डीएम से शिकायत भी किया है।

Fareed Ahmed
Report Fareed AhmedPublished By Monika
Published on: 6 Jan 2022 5:55 PM IST
bjp District Treasurer Pooja Kasodhan
X

बीजेपी नेत्री (photo : social media ) 

Sultanpur News: यूपी के सुलतानपुर में बीजेपी (BJP) की जिला कोषाध्यक्ष पर सत्ता का नशा चढ़ गया जो खुलेआम देखा भी गया। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हुआ है जिसमें वो एक विकलांग युवक को खुलेआम धमका रही हैं। पीड़ित विकलांग ने भाजपा नेत्री (BJP leader ) पर जमीन कब्जाने का आरोप (zameen kabze ka aarop) लगाया है़, और इस मामले में डीएम से शिकायत (dm se shikayat) भी किया है।

जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अहिमाने बाजार (ahimane market) में एक जमीन का है। दरअस्ल कोतवाली नगर के गभड़िया मोहल्ले के निवासी सुरेंद्र साहू की अहिमाने बाजार (ahimane market) में जमीन है। आरोप है कि बगल में ही बीजेपी की जिला कोषाध्यक्ष पूजा कसौधन का भी प्लाट है। आरोप है़ कि पिछले 2017 से बीजेपी नेत्री उसकी जमीन पर सत्ता के बलबूते कब्जा करना चाहती हैं। पीड़ित के अनुसार उसकी जमीन गाटा संख्या 1177 है जबकि बगल में गाटा संख्या 1176 के सुधीर कसौधन, कमलेश कसौधन, एवं भाजपा नेत्री पूजा कसौधन खातेदार हैं।

सत्ता का रोब झाड़कर बीजेपी नेत्री हमारी जमीन को हथियाना चाहती हैं

सुरेंद्र के अनुसार 2017 में तीन बार राजस्व टीम ने नाप-जोख किया और हमारी जमीन अलग हो गई। अब सत्ता का रोब झाड़कर बीजेपी नेत्री हमारी जमीन को हथियाना चाहती हैं। इस मामले में पीड़ित ने सांसद मेनका गांधी और अब डीएम रवीश गुप्ता से मिलकर शिकायत किया। डीएम के निर्देश पर राजस्व टीम मौके पर पहुंची तो बीजेपी नेत्री भी वहां पहुंची। उन्होंने सीधे विकलांग को धमकाया मीडिया में जाओ या सांसद के पास लेकिन मेरा कुछ नहीं कर पाओगे।

इस मामले में एसडीएम सदर ने बताया कि शिकायत मिली है़ जिस पर जांच कराकर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story