×

Sultanpur News: टारगेट पूरा करने के लिए किया ऐसा काम, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में भ्रष्टाचार का खुलासा

Sultanpur News: सामूहिक विवाह में टेंट और खाने का ठेका लेने वाले से बातचीत की गई और उसे सीक्रेट कैमरे में कैद किया गया।

Fareed Ahmed
Report Fareed AhmedPublished By Monika
Published on: 12 Dec 2021 9:04 AM GMT (Updated on: 12 Dec 2021 10:31 AM GMT)
mukhyamantri samuhik vivah yojana
X

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (फोटो : सोशल मीडिया ) 

Sultanpur News: गरीब की बेटी का घर बस जाए, राज्य सरकार इसके लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (mukhyamantri samuhik vivah yojana) शुरु किया। सरकार की हर योजनाओं की भांति इसमें भी भ्रष्टाचार (Corruption) की दीमक लग गई है। बीजेपी सांसद और पार्टी के चार विधायकों वाले सुलतानपुर जिले में शनिवार को संपन्न हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा एक स्ट्रिंग ऑपरेशन (string operation) के दौरान हुआ। जिसमें पता चला है कि शादी शुदा (married) और गैर शादी शुदा (unmarried ) सबका ब्याह योजना के तहत करा डाला जा रहा है।

सामूहिक विवाह में टेंट और खाने का ठेका लेने वाले से बातचीत की गई और उसे सीक्रेट कैमरे में कैद किया गया। ठेका लेने वाला व्यक्ति कह रहा है कि अधिकारी पर दबाव पड़ता है 550 जोड़ा, 350 जोड़ा हमको चाहिए। उसमें शादी शुदा और गैर शादी शुदा वाले भी रहते हैं। हमको पैसा नहीं मिलता, हम टेंट वाले हैं। खाने का पूरा प्रोगाम करते हैं।

256 लाभार्थियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम

बता दें कि शनिवार को जिला पंचायत उषा सिंह की अध्यक्षता में यहां के जिला पंचायत परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (mukhyamantri samuhik vivah yojana) के तहत कुल 256 लाभार्थियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

सामूहिक विवाह धार्मिक रीति-रिवाज से हुआ

इसमें 203 अनुसूचित जाति (203 SC couple) , 47 पिछड़ा वर्ग (47 Backward Class couple), 3 अल्पसंख्यक (3 Minorities couple) व 3 सामान्य वर्ग (3 general class couple) के जोड़े थे। कुल 256 जोड़ों का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार कराया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, डीएम रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने नव दम्पत्तियों को आर्शीवाद देते हुए सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story