TRENDING TAGS :
UP Election 2022 : योगी बोले- 'जो कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाते थे, आज बजरंगबली की 'गदा' लिए हैं, ..हाथी अब राशन निगल जाता है'
योगी ने विपक्षियों पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कहा, जिन्हें विधानसभा चुनाव में पत्ता साफ होने का डर सत्ता रहा है उन्होंने 11 मार्च के लिए विदेश की टिकटें बुक करा ली हैं।'
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के पांचवें चरण के मतदान के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) धुआंधार रैली कर रहे हैं। इसी क्रम में आज उनकी एक जनसभा सुल्तानपुर जिले में थी। यहां लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर परोक्ष रूप में जमकर हमला बोला।
सीएम योगी की भाषा आज थोड़ी तल्ख़ थी। उन्होंने कहा, 10 मार्च के बाद अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलवाने वाले 'राम भक्तों' की लाइन में लगाकर कारसेवा होगी। इसके बाद उन्होंने सपा सरकार में मुस्लिम तुष्टिकरण का मुद्दा भी उठाया।
कब्रिस्तान वालों के हाथ में 'गदा'
अपने भाषण में सीएम योगी कहते हैं, 'कल तक जो कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाते चलते थे, वो भी आज बजरंगबली की गदा लेकर चल रहे हैं।' दरअसल, योगी ने सपा सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति पर चोट किया। साथ ही, विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही हिन्दू वोट को आकर्षित करने के लिए के लिए 'गदा' और 'हनुमान भक्ति' को योगी ने झूठा और छद्म करार दिया।
चुनाव परिणाम के डर से बुक करा ली विदेश की टिकट
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बसपा अध्यक्ष मायावती पर भी अपरोक्ष प्रहार किया। बोले, 'हाथी का पेट इतना बड़ा है कि सारा सरकारी राशन निगल जाता रहा।' साथ ही, योगी ने विपक्षियों पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कहा, जिन्हें विधानसभा चुनाव में पत्ता साफ होने का डर सत्ता रहा है उन्होंने 11 मार्च के लिए विदेश की टिकटें बुक करा ली हैं।'
सभी विधानसभा में भेजेंगे एक-एक बुलडोजर
साथ ही, अपने कार्यकाल में बुलडोजर के इस्तेमाल और माफिया की अवैध संपत्ति ढहाने में मददगार 'बुलडोजर' पर सीएम योगी ने चुटकी ली। योगी ने कहा, चुनाव बाद सभी विधानसभा क्षेत्र में एक-एक बुलडोजर भेजे जाएंगे। वहीं, सुल्तानपुर प्रत्याशी विनोद सिंह व सदर सीट से राजबाबू उपाध्याय के लिए मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ ने वोट मांगे और उनकी जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
पहले राम भक्तों पर गोलियां चलाते थे..
सुल्तानपुर में अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'अब तक चार चरणों में हुए मतदान के रुझान बताते हैं कि विपक्ष के तमाम नेताओं ने अभी से विदेश भागने के लिए अपने टिकट 11 तारीख के लिए बुक करा दिए हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'इससे ज्यादा परिवर्तन और क्या हो सकता है कि जो लोग पहले जेब में तमंचा रखकर राम भक्तों पर गोलियां चलाते थे, अब वे भी बजरंगबली का गदा लेकर घूम रहे हैं।'