TRENDING TAGS :
UP BEd JEE Exam 2021 : यूपी बीएड की प्रवेश परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव, जानें कब होगी परीक्षा
UP BEd JEE Exam 2021 :उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 अब 6 अगस्त को परीक्षा के परिणाम 27 अगस्त को होंगे।
UP BEd JEE Exam 2021 : यूपी बीएड (UP BEd ) की प्रवेश परीक्षा (Entrance Examinations) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 (Uttar Pradesh Combined B.Ed Entrance Exam 2021) अब 6 अगस्त को होगी। शासन ने लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की तरफ से भेजे गए परीक्षा कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है।
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 को 19 मई से टाला जा रहा है। कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को लेकर प्रवेश परीक्षा को टाला जा रहा था। पहले प्रवेश परीक्षा की तिथि 18 जुलाई और फिर 30 जुलाई को तय की गई थी। कोरोना (Corona) की स्थिति को कम होता देख अब यूपी बीएड (UP BEd ) प्रवेश परीक्षा 6 अगस्त से शुरू होगी प्रवेश परीक्षा का परिणाम 27 अगस्त 2021 को होगा।
यूपी बीएड (UP BEd ) की प्रवेश परीक्षा का आरम्भ लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) द्वारा किया जायेगा। शासनादेश में कहा गया है कि लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की तरफ से भेजे गए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम को अनुमति दी गई है। इसके साथ परीक्षा को लेकर जून में जो शर्ते लागू की गई है वह पूर्व की तरह रहेगी।
यूपी बीएड (UP BEd ) की प्रवेश परीक्षा 6 अगस्त को शुरू होगी। इस परीक्षा को दो पाली में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम 27 अगस्त से शुरू होंगे। ऑनलाइन काउंसलिंग पहली सितम्बर शुरू होगी। इसका शैक्षणिक सत्र 6 सितम्बर को शुरू होगा। कोरोना महामारी के दौरान कई प्रवेश परीक्षाओं को रद्द किया गया था। अब जैसे - जैसे कोरोना कम होता नजर आ रहा है वैसे - वैसे प्रवेश परीक्षाएं भी पहले की तरह शुरू हो रही हैं।