×

UP Block Pramukh Election 2021: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में BJP की बंपर जीत, CM योगी बोले- PM मोदी की नीतियों की जीत है

UP Block Pramukh Election 2021: सीएम योगी ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की जीत को पीएम मोदी की नीतियों की जीत बताई है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 10 July 2021 6:42 PM IST (Updated on: 11 July 2021 2:54 AM IST)
CM Yogi Adityanath
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

UP Block Pramukh Election 2021: उत्तर प्रदेश में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block Pramukh Chunav 2021) के लिए मतदान के बाद अब परिणाम आने शुरू हो गए हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत हुई है। बीजेपी ने 825 ब्लॉकों में से अब तक 635 सीटें जीत ली हैं, तो वहीं समाजवादी पार्टी ने सिर्फ 63 सीटों पर जीत हासिल की है।


ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह जीत पीएम मोदी के नीतियों की जीत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता का रुझान बीजेपी के पक्ष में है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पिछले सवा चार वर्ष के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसान, नौजवान और समाज के प्रत्येक तबके के लिए जो योजनाएं बनाई गईं उन्हें बिना भेदभाव समाज तक पहुंचाने का कार्य हुआ है। केन्द्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में प्रदेश संगठन और सरकार ने मिलकर जनता तक योजनाओं को बिना भेदभाव पहुंचाने का कार्य किया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम उसके जीवंत उदाहरण हैं।


सीएम योगी ने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि पार्टी की जो रणनीति थी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के माध्यम से आगे बढ़ी, उसका परिणाम था 75 जिला पंचायत अध्यक्ष में से 67 सीटों पर भाजपा और सहयोगी दलों ने विजय प्राप्त की। क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में 635 से अधिक सीटों पर भाजपा अपने सहयोगियों और समर्थकों के साथ विजयी बन रही है, ये संख्या पूरे परिणाम आने पर अभी और बढ़ेगी। मैं विजयी प्रत्याशियों को हृदय से बधाई देता हूं उनका अभिनंदन करता हूं।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस राज्य में लोकतंत्र को जाति, मत और मजहब के दायरे में बांटकर करके पेशेवर अपराधी, माफियाओं के सामने गिरवी रखने का प्रयास किसी काल खंड में होता था। आज वहां पर शांतिपूर्ण तरीके से हर नागरिक चुनाव लड़ सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का और जन प्रतिनिधियों का हृदय से अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने अहर्निश प्रयास करके एक सम्मानजनक विजय पार्टी के लिए उपलब्ध करवाई है और हर तबके के कार्यकर्ता को प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज आदरणीय योगी जी के नेतृत्व में राज्य भ्रष्टाचार मुक्त हुआ है। घर में बैठी बेटी भी कहती है राज्य में 12 बजे भी मैं किसी सड़क पर निकल सकती हूं, किसी गुंडे की हैसियत नहीं है कि मुझे छेड़ दे। राज्य के अंदर बहुमत से हम लोग और एक तरह कहा जाए कि भाजपा को बंपर जीत मिली है। राज्य के सभी लोगों का शीश झुका कर मैं हृदय से सभी लोगों का वंदन करता हूं।










Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story