×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Board: सीसीटीवी एवं वायस रिकार्डर की व्यवस्था के साथ हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा शुरू

UP Board: घोषित परीक्षाफल 2021 में अंक सुधार के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में हाईस्कूल में 24667 बालक, 13264 बालिका सहित कुल 37931 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं ।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Monika
Published on: 18 Sept 2021 12:21 PM IST (Updated on: 18 Sept 2021 12:42 PM IST)
Additional Chief Secretary Aradhana Shukla
X

सीसीटीवी से परीक्षा का निरीक्षण करतीं अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला (फोटो : Newstrack)

UP Board: माध्यमिक शिक्षा परिषद् (Board of Secondary Education) उप्र प्रयागराज की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा से आज से प्रारंभ हो रही हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उप्र प्रयागराज की घोषित परीक्षाफल में अंक सुधार के लिए यह परीक्षा छह अक्टूबर तक चलेगी। हाईस्कूल परीक्षा की 12 दिन तक चलकर चार अक्टूबर को और इण्टरमीडिएट परीक्षा 15 दिनों तक चलकर होकर 6 अक्टूबर को ख़त्म हो जाएंगी। परीक्षों केंद्रों पर सीसीटीवी (CCTV) एवं वायस रिकार्डर (Voice Recorders) लगाने की व्यवस्था कर ली गयी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (शिविर कायार्लय) लखनऊ में केन्द्रीयकृत आनलाइन मॉनिटरिंग (Lucknow Centralized Online Monitoring) के लिए राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम (control room ) की स्थापना की गयी है। जिसमें लगभग 50 कम्प्यूटर स्थापित किये गये हैं। इस कन्ट्रोल रूप से प्रत्येक जनपद के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र की निगरानी की जा रही है। परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर एसटीएफ की भी तैनाती की गयी है ।

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० प्रयागराज के घोषित परीक्षाफल 2021 में अंक सुधार के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में हाईस्कूल में 24667 बालक, 13264 बालिका सहित कुल 37931 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं । जबकि इंटरमीडिएट में 27949 बालक, 13406 बालिका सहित कुल 41355 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस प्रकार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में कुल परीक्षाथिर्यों की संख्या-79286 है। हाईस्कूल में 36788 संस्थागत एवं 3764 व्यक्तिगत कुल 37931 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं । जबकि इंटरमीडिएट में 36788 संस्थागत एवं 3764 व्यक्तिगत कुल 37931 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

परीक्षा केन्द्र में कड़ाई से चेकिंग (फोटो : Newstrack)

परीक्षा केन्द्रों की कुल संख्या 590

अंक सुधार परीक्षा वर्ष 2021 में निर्धारित किये गये परीक्षा केन्द्रों की कुल संख्या 590 है, जिसमें से 213 राजकीय, 373 अशासकीय सहायता प्राप्त एवं 04 वित्तविहीन विद्यालय परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा में 2971 परीक्षा कक्ष एवं 1180 अतिरिक्त कक्ष सहित कुल 4151 कक्ष उपयोग में लाये जायेंगे। प्रदेश के सभी जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गयी है, जो सभी मूलभूत सुविधाओं तथा कोविड प्रोटोकाल के अनुसार हो रही परीक्षाओं का पर्यवेक्षण करेंगे। सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की गयी है।

अंक सुधार परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ नकलविहीन संपन्न कराए जाने हेतु पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे प्रदेश में परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 8302 सीसीटीवी एवं 4151 वायस रिकार्डर का प्रयोग किया जाएगा। परीक्षा कक्षों में लगभग 5942 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगायी गई है । प्रदेश के अन्तर्गत गोंडा ज़िले के दो परीक्षा केन्द्र संवेदनशील चिन्हित किये गये हैं । सवार्धिक 21 परीक्षा केन्द्र जौनपुर में बनाये गये हैं जबकि सबसे कम परीक्षा केन्द्र जनपद श्रावस्ती में बनाये गये हैं। सवार्धिक 3797 परीक्षार्थी जनपद सीतापुर में पंजीकृत हुए हैं। सबसे कम 152 परीक्षार्थी जनपद महोबा में पंजीकृत हैं।

अंक सुधार परीक्षा देती छात्राए (फोटो : Newstrack)

प्रश्न पत्रों को सीसीटीवी की निगरानी में

अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि प्रश्न पत्रों को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की व्यवस्था कर ली गयी है। नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिलों में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जा चुकी है। परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किये जा चुके हैं। परीक्षों केंद्रों पर सीसीटीवी एवं वायस रिकार्डर लगाने की व्यवस्था कर ली गयी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (शिविर कायार्लय) लखनऊ में केन्द्रीयकृत आनलाइन मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। जिसमें लगभग 50 कम्प्यूटर स्थापित किये गये हैं। इस कन्ट्रोल रूप से प्रत्येक जनपद के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र की निगरानी की जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story