TRENDING TAGS :
UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, इन प्रस्तावों पर मुहर की उम्मीद
UP: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है।
UP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है और माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र के पहले इस बैठक में कई प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है, जिसमें उत्तर प्रदेश में कुछ खास योजनाओं को शुरू करने के साथ साथ चल रहे प्रोजेक्टों पर सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है।
ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र को बुलाने के साथ-साथ कई विभागों से संबंधित लगभग 2 दर्जन से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी के लिए कैबिनेट के सामने रखा जा सकता है। सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कैबिनेट की बैठक बुधवार की शाम को 5 बजे बुलाई गई है। लोक भवन में होने वाली इस बैठक के अंतर्गत औद्योगिक विकास विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर विकास विभाग के साथ-साथ कई अन्य विभागों के महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी और उस पर कैबिनेट की मंजूरी भी दी जा सकती है।
सीएम योगी ने कैबिनेट बैठक से पहले उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की
आपको बता दें कि कैबिनेट की बैठक के पहले योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उच्च अधिकारियों के साथ एक खास बैठक की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने डीएम और एसएसपी को महीने में एक दिन व्यापारियों के साथ बातचीत करने और उनकी समस्याओं को सुलझाने के भी निर्देश दिए थे। साथ ही साथ बड़े और छोटे सभी प्रकार के व्यापारियों की समस्या को वरीयता के साथ सुनने और उनको त्वरित गति से निस्तारित करने के लिए फरमान जारी किया था।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ साफ कह दिया है कि प्रदेश के व्यापारियों के जमीन विवाद, नए उपक्रम को चालू करने के लिए जमीन की जरूरत, कानून-व्यवस्था, अराजक तत्वों के मामले, बिजली, पानी, साफ सफाई के साथ उनकी सभी शिकायतों की सुनवाई में किसी तरह की हीलाहवाली बर्दास्त नहीं की जाएगी। ऐसा करते रहने से व्यापारियों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। व्यापारियों ने योगी सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि सरकार के इस निर्देश का पालन होने सबको जल्द राहत मिलेगी और काम काज में होने वाली अनावश्यक देरी से बच जाएंगे।
अशोक मोतियानी ने सरकार के फैसले का स्वागत किया
उत्तर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने सरकार के फैसले का स्वागत करके हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने व्यापारियों की परेशानियों पर ध्यान देते हुए अधिकारियों को सुनवाई का यह निर्देश दिया है। यह योगी सरकार की सरहानीय पहल है। योगी सरकार ने कोरोना काल में भी व्यापारियों का साथ दिया और उनके साथ मुश्किल समय में खड़े रहकर काफी मदद की है। सरकार के इस तरह के आदेश से व्यापारियों का विश्वास बढ़ेगा और उनको राहत मिलेगी।