TRENDING TAGS :
UP Crime News: एक क्लिक में पढ़ें उत्तर प्रदेश की सभी आपराधिक घटना की खबरें
UP Crime News: : उत्तर प्रदेश के कई जिलों से आपराधिक घटना की खबरें आई हैं। इन खास खबरों को एक नजर में आप जान सकते हैं।
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों से रविवार को आपराधिक घटना की खबरें आई हैं। इन खास खबरों को एक नजर में आप जान सकते हैं। तो आइए इन खबरों पर एक नजर डालते हैं....
हरदोई: तेंदुए के दहशत में शख्स ने फांसी लगाकर दी जान
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक शख्स ने तेंदुएं के खौफ में आत्महत्या कर लिया। जिस शख्स ने फांस लगाकर जान दी है उसके घर में रविवार को तेंदुए घुस गया और उसके हमले दो लोग घायल हो गए थे। इस तनाव की वजह से शख्स फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित एक पेड़ से लटका पाया गया। मृतक तड़के सुबह अपने घर से निकला था और कुछ दूर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घर वालों ने पुलिस को घर में तेंदुए के घुसने और भाई को घायल कर देने के डिप्रेशन के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घर में तेंदुए के घुसने और उसके बाद घर में रहने वाले व्यक्ति द्वारा फांसी लगा लेने की घटना के बाद पूरे इलाके में लोग अचंभित हैं। सांडी थाना इलाके के ईदगाह के पास आम के पेड़ पर जब लोगों ने एक लटकता शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया।
मृतक की पहचान कसबे के शिवकुमार बाजपेई के रूप में हुई। शिव कुमार बाजपेई के घर में रविवार को एक तेंदुए ने घुसकर दहशत मचाई थी। तेंदुए के हमले में उनके भाई सुनील बाजपेई गंभीर रूप से घायल हो गए थे।भाई के गंभीर रूप से घायल होने के बाद से शिव कुमार बाजपेई काफी परेशान और तनाव में था।
फतेहपुर: छेड़छाड़ का विरोध करने पर बहनों की पिटाई
उत्तर प्रदेश में सरकार की सख्ती के बावजूद अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए दिन छेड़खानी, रेप, हत्या और दबंगों द्वारा मारपीट की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसी खबरें सरकार के बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान पर बट्टा लगा रही हैं।
अब उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ऐसी खबर सामने आई है। जहां अपने मामा के घर पर रही युवती से छेड़छाड़ और जोर जबरदस्ती का मामला सामने आया है। आरोप है कि जब पीड़िता की बड़ी बहन ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें लात-घूंसे और डंडे से बुरी तरह से पीटा और पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया।
फतेहपुर: पकड़ा गया बाइक चोरों का गिरोह
यूपी के फतेहपुर जिले की पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बाइक चोरी करने वाले अंतर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। दिल्ली सहित प्रदेश के कई जिलों से चोरी की गई बाइकों को बरामद भी किया है। पांच अभियुक्तों को देशी बम के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें की जिले की बिंदकी कोतवाली व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान बाइक चोरी करने वाले अंतर्राजीय गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा है। दिल्ली सहित प्रदेश के कई जिलों से चोरी की गई 20 बाइकों को बरामद किया। चोरो के पास से चार देशी बम भी पुलिस को मिला है। वहीं गिरोह के मुख्य सरगना लल्लू सोनकर के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में 17 आपराधिक मुक़दमे पहले से दर्ज हैं।
इस मामले में एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया की जिले की बिंदकी व क्राइम ब्रांच की टीम ने बाइक चोरी करने वाले अंतर्राजीय गिरोह का खुलासा करते हुए दिल्ली सहित प्रदेश के कई जिलों से चोरी की गई 20 बाइकों को बरामद किया है। इसके साथ ही पांचअभियुक्तों देशी बम के साथ गिरफ्तार किया है।
मीरजापुर: अपने ही पिता व दादा की पिटाई कर बेटा और पोतों ने छीने दस हजार
हलिया थाना क्षेत्र के इंद्रवार निवासी 86 वर्षीय वृद्ध रामप्रसाद सिंह मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और अपने बेटों और पोतों से जान बचाने की गुहार लगाई। बताया कि गत दिनों वह बैंक गया थे। वृद्धावस्था में मिले पेंशन से दस हजार रुपया निकाला था जिसे घर आने पर लाठी और थप्पड़ से मारने के बाद छिन लिया गया। अपने ही बेटों और उनके बेटों के पिटाई से आहत वृद्ध ने जान बचाने और अपना रुपया देने की गुहार लगाई है।
पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि प्रार्थी के पुत्र विष्णु और करुणा शंकर तथा उनके पुत्र शुभम और शिवम ने बैंक से निकालकर लाया गया 10 हजार रुपया थप्पड़ और लाठी से मारकर छीन लिया। बैंक से जब मैं घर पर आया तब मेरे बेटों ने तमाचा मारकर पटक दिया। लाठी से किए गए प्रहार में हाथ और पैर में चोट आई है। वह आए दिन बराबर मारते पीटते रहते हैं जिसके कारण हमेशा भय बना रहता है। मैं अपने छोटे लड़के के घर पर रहकर अपना जीवन यापन करता हूं। रामप्रसाद ने वृद्धावस्था में अपना जीवन बचाने और 10 हजार छीना हुआ रुपया वापस दिलाने की मांग की है।
बिजनौर: बदमाश ने की हवाई फायरिंग, दहशत में युवक की मौत
लूट के इरादे से निजी फाइनेंस कंपनी मुथूट में लूट करने आये बदमाश ने तमंचा लहराते हुए फाइनेंस कंपनी में रखे गोल्ड को लूटने की कोशिश की। लेकिन लूट में नाकामयाब भाग रहे बदमाश को बाहर खड़े ठेला कारोबारी ने जब पकड़ने की कोशिश की तो उसने हवाई फायरिंग कर दी जिसमें ठेला कारोबारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार बदमाश को पकड़ने की कवायद में जुट गई है।
बिजनौर थाना कोतवाली शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में बने मुथूट फाइनेंस कंपनी में एक बदमाश तमंचे की नोक पर लूट करने के इरादे से अंदर घुस गया। लेकिन सिक्योरिटी की वजह से लूटेरा कुछ भी लूट कर नहीं जा सक। उधर फाइनेंस कंपनी में तैनात सुरक्षाकर्मी को देखकर बदमाश ने जब बाहर भागने की कोशिश की तो फाइनेंस कंपनी के बाहर खड़े एक ठेला कारोबारी ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की जिसके बाद बदमाश ने हवाई फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गया। लेकिन हवाई फायरिंग की दहशत से पॉपकॉर्न बेचने वाले होशराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि एक बदमाश और उसके कुछ साथियों द्वारा आज एक निजी फाइनेंस कंपनी में लूट की योजना बनाई गई थी। लेकिन लूट में नाकाम बदमाश जब बैंक के बाहर हवाई फायरिंग करते हुए निकले तो उसमें एक ठेला व्यापारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सभी को तलाश करने में जुट गई है।
हाथरस: पुलिस ने मुठभेड़ कर पकड़े दो पशु चोर
थाना सिकन्द्राराऊ, थाना मुरसान पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर पशु चोर गिरफ्तार हुए हैं। इनके कब्जे से नगदी, एक गाड़ी टाटा इंडिका व अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि यह कि यह लोग बकरे चोरी करने की फिराक में थे।
पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर हाथरस रोड के ग्राम बरामाई पैठ के निकट पशु चोरी की फिराक में घूम रहे बदमाशों से हुई पुलिस से मुठभेड़ में दो शातिर पशु चोर गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में पकड़े गए दोनों पशु चोर घायल हो गये हैं। पशु चोर सन्दीप और रहीश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहै हैं।
शाहजहांपुर: देशी शराब की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़
पुलिस और एसओजी टीम ने एक निर्माणाधीन मकान में चल रही देशी शराब की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को मौके से 234 पेटी शराब बरामद की है जिसकी कीमत 12 लाख बताई जा रही है और 8 लाख 58 हजार रुपये की नगदी, कूटरचित क्यूआर कोड के कई रोल, खाली बोतलें, बोतलों के ढक्कन और भारी मात्रा में कई ब्रांड्स के रैपर्स भी मिले हैं। पुलिस को मौके से अलीगढ़ के नंबर प्लेट की बोलेर गाड़ी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने निर्माणाधीन मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अलीगढ़ जहरीली शराब कांड के मामले में भी जांच होग
निर्माणाधीन मकान अनुज गुप्ता का है और बोलेरो गाड़ी अनुज के भाई अमित गुप्ता की है। अनुज गुप्ता की पत्नी के नाम सरकारी शराब की दुकान का ठेका है जबकि उसके भाई अमित गुप्ता जिसके अलीगढ़ में कई सरकारी शराब के ठेके हैं। अभी हाल ही में अलीगढ़ जनपद में जहरीली शराब को लेकर दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी। इसलिए इआबकारी विभाग इस शराब की जांच करेगा।
सोनभद्र: दो पक्षों में जमकर मारपीट, युवक की मौत
अनपरा थाना क्षेत्र के खजुरा ग्राम पंचायत की गुलालीडीह बस्ती में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक घायल युवक की सोमवार को मौत हो गई। सोमवार को परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने तीन को हिरासत में ले लिया है। जबकि दो की तलाश जारी है।
ग्रामीणों के मुताबिक दो दिन पूर्व गुलालीडीह टोला में किसी बात को लेकर महिलाओं में विवाद हो गया। इस बात को लेकर दो परिवारों में कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। कुछ ही देर में तीर-धनुष का भी इस्तेमाल शुरू हो गया, इसके चलते दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन राजकुमार कनौजिया 28 वर्ष पुत्र गणपति कनौजिया की हालत नाजुक होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद सीधे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गई। शाम को अनपरा थाने पहुंचे मृतक के चचेरे भाई ने पुलिस को तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर तीन को हिरासत में ले लिया।
Next Story