×

UP News: सीएम योगी ने लॉन्च किया हेल्थ एटीएम, कहा- टेली कंसल्टेशन से दूर के लोगों को होगा लाभ

UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम को स्थापित करने आदेश दिए हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 12 July 2021 2:57 PM IST
UP News: सीएम योगी ने लॉन्च किया हेल्थ एटीएम, कहा- टेली कंसल्टेशन से दूर के लोगों को होगा लाभ
X
सीएम योगी आदित्यनाथ-फोटो सोशल मीडिया 

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी (Yogi Adityanath) आदित्यनाथ प्रदेश के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम को स्थापित करने आदेश दिए हैं। सीएम योगी ने हेल्थ एटीएम स्थापित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को रणनीति बनाने के लिए निर्देशित किया है। रविवार को सीएम योगी अपने आवास 5 कालीदास मार्ग से नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत स्वास्थ्य ऐप को लॉन्च कार्यक्रम के दौरान कहा कि हेल्थ एटीएम की स्थापना से लिए जनप्रतिनिधियों और संस्थानों के सीएसआर आदि से मदद ली जाए।

सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रदेश भर में हेल्थ एटीएम से गांवो तक आसानी से जांच की सुविधा मिल सकें। टेली कंसल्टेशन के माध्यम से दूर के रोगियों के भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह आसानी से मिल सकेगी। स्वास्थ्य विभाग शगुन किट का अभियान प्रदेश के हर व्यक्ति तक पहुंचाए। उन्होंने आगे कहा कि यह युवाओं को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने में सहायक सिद्ध होगा।

सीएम योगी ने हेल्थ एप लॉन्च किया

आपको बता दें मुख्यमंत्री योगी ने हेल्थ एप लॉन्च किया है उस एप की मदद सहायता से पता चल सकेगा कि किस हॉस्पिटल में कौन सी दवाएं हैं औऱ किस-किस विधी के डॉक्टर अस्पताल में मौजुद हैं। प्रदेश में लॉन्च किए गए नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के को अभी अधिकारियों तक ही सीमित रखा गया है। जानकारी के मुताबित जल्दी ही इस ऐप को सामान्य लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

हेल्थ ऐप से हर जिले के अस्पतालों और दवाओं की सुविधा मिलेगी

इस हेल्थ ऐप में हर जिले के हॉस्पिटल,स्टॉफ दवा सहित सभी विधि की सुविधाओं की जानकारी इसमें होगीं। इस ऐप से शहर से लेकर गांव के तक डाटेा होगा जिससे आम लोगों को इससे सीधे तौर पर लाभ होगा। प्रदेश मे 25 हजार से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों की डिजिटल गणना करते हुए इस हेल्थ ऐप को तैयार किया गया है। इस ऐप के जरिए सीएचसी पीएचसी और सब सेंटर का डाटा आसानी से देख सकते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फोटो- सोशल मीडिया


सीएम योगी ने कहा टीएफआर और एंफैंट मॉर्टेलिटी रेट मे कमी आई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में पिछले चार वर्षों में टोटल फर्टिलिटी रेट टीएफआर मैटरनल मॉर्टेलिटी रेशियो और एंफैंट मॉर्टेलिटी रेट को कम करने का प्रयास किया गया है। साल 2016 में राज्य में टीएफआर 3.3 और राष्ट्रीय स्तर पर 2.6 था। तो वहीं अभी वर्तमान में यह घटकर प्रदेश का 2.7 और राष्ट्रीय स्तर पर 2.3 हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में एमएमआर साल 2016 में 258 और राष्ट्रीय स्तर पर 178 था, जबकि वहीं अब कम होकर प्रदेश का 197 और राष्ट्रीय स्तर का 113 हो गया है। आईएमआर में भी कमी आई है।

प्रदेश के 11 जिलों में बीएसएल टू लैब शुरू

जानकारी के मुताबित यूपी के 11 जिलों में बीएसएल टू लैब शुरू हो गई है। जल्द ही 30 अन्य जिलों में शुरू कर दिया जाएगा। सीएम योगी ने रविवार को नई लैब का अपने मुख्यमंत्री आवास 5 कालीदास मार्ग से वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। बिजनौर, मऊ, सिद्धार्थनगर महोबा, कासगंज, कुशीनगर अमेठी, औरैया, देवरिया, बुलंदशहर हैं जिन जिलों में सीएम ने नई लैब का शुभारंभ किया है। अब यहां भी आरटीपीसीआर जांच हो सकेगी।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story