×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP News : बी.एड-2021 की प्रवेश परीक्षा 7 -8 अगस्त, आधिकारियों ने की बड़ी बैठक

UP News : उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाली परीक्षाओं को लेकर आज राज्य सरकार की एक बैठक हुई।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Shraddha
Published on: 2 Aug 2021 11:45 PM IST (Updated on: 3 Aug 2021 7:52 AM IST)
बीएड टीजीटी परीक्षा को कराये जाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किये गए
X

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड-2021 (फोटो - सोशल मीडिया)

UP News : उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाली परीक्षाओं को लेकर आज राज्य सरकार (State government) की एक बैठक हुई जिसमें बीएड टीजीटी परीक्षा एवं पीजीटी परीक्षाओं को सुचारु ढंग से कराये जाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किये गए।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड-2021 (Uttar Pradesh Joint Entrance Examination B.Ed-2021) को सुचितापूर्ण, पारदर्शी एवं नकल विहीन संपन्न कराए जाने के संबंध में आज यहां योजना भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से प्रदेश के सभी कुलपति गण, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक तथा जिला विद्यालय निरीक्षको को दिशा निर्देश दिए।

परीक्षा दे रहे छात्र (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

डॉ. शर्मा ने कहा कि बी एड की प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ चयन बोर्ड द्वारा 7 एवं 8 अगस्त को प्रस्तावित टीजीटी परीक्षा तथा 17 एवं 18 अगस्त को प्रस्तावित पीजीटी की परीक्षा को पूर्ण, पारदर्शी एवं नकल विहीन परीक्षा संपादित कराई जाए। किसी भी परीक्षा केंद्र से परीक्षा की शुचिता से संबंधित अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए, परीक्षा केंद्र पर अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि इस समय कोविड-19 के कारण बदली हुई परिस्थितियों में सामाजिक दूरी तथा फर्नीचर आदि के सैनेटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय बनाकर कोविड-19 से संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था भी करा ली जाए। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी एड-2021 तथा आगामी समय में अन्य आयोगों द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को शुचिता पूर्ण, पारदर्शी एवं नकल विहीन संपन्न कराए जाने के संबंध में व्यापक निर्देश दिए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों तथा संवेदनशील परीक्षा केंद्रों का चिन्हीकरण कर लिया जाए और उन पर विशेष निगरानी रखी जाए। परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता की शिकायत पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

समीक्षा बैठक में कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय आलोक कुमार राय, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्रीमती मोनिका गर्ग, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती आराधना शुक्ला, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा, एडीजी एसटीएफ सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।



\
Shraddha

Shraddha

Next Story