×

UP Politics: कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, गिनाईं सरकार की नाकामियां

UP Politics: कांग्रेस ने कहा कि 2017 के चुनावी घोषणा पत्र में जनता से जितने वादे किये गये थे उन वादों में से कोई भी पूरा नहीं किया गया।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Dharmendra Singh
Published on: 27 July 2021 7:36 PM IST (Updated on: 27 July 2021 8:10 PM IST)
Ajay Kumar Lallu on BJP Government
X

न्यूजट्रैक से बातचीत के दौरान अजय कुमार लल्लू (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

UP Politics: कांग्रेस ने भाजपा सरकार की वादाखिलाफी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी अपने रवैये में कोई सुधार नहीं किया, 2017 के चुनावी घोषणा पत्र में जनता से जितने वादे किये गये थे उन वादों में से कोई भी पूरा नहीं किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इस कोरोना काल में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण एम्बुलेंस चालकों की समस्या है जिसको लेकर एम्बुलेंस चालक हड़ताल पर हैं, उनका नियमतिकरण नहीं हो रहा है। साथ ही उन्हें वेतन भी नहीं मिल रहा है, ऐसी परिस्थिति में इन चालकों के परिवार की कैसे जीविका चलेगी, इस पर सरकार को कोई चिंता ही नहीं है जिसकी वजह से एम्बुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल के कारण रविवार रात 12 बजे से एम्बुलेंस की सेवाएं ठप्प कर दी गई हैं। भाजपा सरकार एम्बुलेंस चालकों की समस्या का समाधान करने के बजाय उल्टा धमका रही है, हड़ताल के कारण प्रदेश के जरूरतमंद मरीजों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार के कान पर तनिक भी जूं नहीं रेंग रही है, यदि समय से एम्बुलेंस सेवाओं को नहीं शुरू किया गया तो अनेक गंभीर मरीजों की जान पर बन सकती है, अखिर इनकी जिम्मेदारी किसकी होगी?
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शिक्षामित्रों से भाजपा सरकार के द्वारा की गई वादाखिलाफी पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को घेरते हुए कहा कि शिक्षामित्र जो अपना पूरा समय सेवाओं में दे रहे है और जिनसे 2017 में चंदौली की जनसभा में प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि एक साल के अंदर शिक्षामित्रों का स्थाई समायोजन किया जायेगा, लेकिन साढ़ें चार साल गुजर गये अभी तक कोई नियमतिकरण नहीं हो पाया, प्रदेश के हजारों शिक्षामित्रों ने आत्महत्या कर ली, उनके परिवार अनाथ हो गये, लेकिन सरकार की संवेदना नहीं दिखी। यहा तक जो शिक्षामित्र पंचायत चुनाव में डयूटी पर गये थे, ड्यूटी के दौरान कोरोना के कारण उनकी मृत्यु हो गई उनके परिवार के एक सदस्य को सरकार द्वारा नौकरी देने का वादा भी अब तक पूरा नहीं हुआ।
अजय कुमार लल्लू ने मनरेगा कर्मचारियों के मानदेय को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लोगों को रोजगार देने में सबसे महत्वपूर्ण मनरेगा में काम करने वाले कर्मचारी निरंतर अपना मानदेय बढ़ाने के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनको झूठे आश्वासन देकर धरना को स्थगित करा रही है, लेकिन क्या धरना समाप्त कराने से समस्या का समाधान हो जायेगा। आज मंहगाई चरम सीमा पर है इसलिए सरकार को गंभीरता पूर्वक उनकी समस्याओं को देखते हुए उनका मानदेय बढ़ाने को तुरंत आदेश देना चाहिए।




Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story