TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UPSSSC होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती: 420 पदों पर चयनित हुए फार्मासिस्ट ने दिया धरना, की ये मांग

लखनऊ के गोमती नगर स्थित पिकप भवन के सामने 'उत्तर प्रदेश राजकीय होम्योपैथिक फार्मेसिस्ट सेवा संघ' ने प्रदर्शन किया।

Shashwat Mishra
Written By Shashwat MishraPublished By Ashiki
Published on: 15 July 2021 4:41 PM IST
omeopathic Pharmacist
X

उत्तर प्रदेश राजकीय होम्योपैथिक फार्मेसिस्ट सेवा संघ का प्रदर्शन (Photo- Newstrack)

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गोमती नगर स्थित पिकप भवन के सामने 'उत्तर प्रदेश राजकीय होम्योपैथिक फार्मेसिस्ट सेवा संघ' द्वारा प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन 2019 में UPSSSC द्वारा निकाली गई 420 पदों पर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती के सम्बंध में था।


प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अभिलेख परीक्षण के 4 माह बाद भी अभी तक चयन सूची विभाग को नहीं भेजी गई। इसीलिए, हम यह विशाल धरना प्रदर्शन करके सभी लोगों को इस बारे में अवगत कराना चाहते हैं।


संघ द्वारा अध्यक्ष (अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश) को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती में चयनित हुए फार्मासिस्टों ने अपनी मांगे लिखी हैं।


इस पत्र में कहा गया है कि 'आयोग एक सप्ताह के भीतर अंतिम चयन सूची हमारे विभाग को भेजे। स्वास्थ्य विभाग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आयोग हमारी भर्ती को प्राथमिकता दे, ताकि होम्योपैथीपैथी विभाग महामारी के इस दौर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दे सके।'



\
Ashiki

Ashiki

Next Story