×

Varanasi News: PM मोदी के दौरे के पहले सीएम ने डाला डेरा, सभास्थलों का किया निरीक्षण

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंच रहे हैं।

Ashutosh Tripathi
Published on: 13 July 2021 11:15 PM IST
CM Yogi Adityanath
X

मंच का निरीक्षण करते सीएम योगी (फोटो: सोशल मीडिया)

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वो 1582 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी जाएगी। पीएम के दौरे को अंतिम रूप देने के लिए सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। सीएम ने उन सभी संभावित स्थलों का दौरा किया, जहां प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है। सीएम ने सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की अभेद व्यवस्था रखें। कार्यक्रम स्थलों सहित पूरे शहर में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाकर कार्य करें। सभास्थल पर बरसात की स्थिति होने पर जलजमाव नहीं हो, ऐसी व्यवस्था करें। प्लास्टिक बैन है इसे सख्ती से लागू करें। सभा स्थल पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था रखी जाए। जनसभा में आने वालों की थर्मामीटर व पल्स ऑक्सीमीटर से जांच करें.सेनीटाइज कराएं। मास्क का हर व्यक्ति उपयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो।



योगी आदित्यनाथ सबसे पहले IIT के खेल मैदान पहुंचे। यहां पर उन्होंने सभास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से बात भी की। इसके बाद उन्होंने रुद्राक्ष कान्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। यहां पर लगभग दस मिनट रुकने के बाद वो बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए रवाना हो गए।










Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story