×

Zila Panchayat Adhyaksh Oath Ceremony: देखें जिला पंचायत अध्यक्षों के शपथ ग्रहण की झलकियां

Zila Panchayat Adhyaksh Oath Ceremony: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव बाद सोमवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों का शपथ ग्रहण हो रहा है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 12 July 2021 3:39 PM IST (Updated on: 13 July 2021 1:58 AM IST)
Zila Panchayat Adhyaksh Oath Ceremony
X

बुलंदशहर में जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्य शपथ ग्रहण के दौरान (फोटो: सोशल मीडिया) 

Zila Panchayat Adhyaksh Oath Ceremony: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव बीतने के बाद आज यानी सोमवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों का शपथ ग्रहण हो रहा है। अध्यक्ष के साथ ही सभी पंचायत सदस्यों को भी पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जा रही। समारोह के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सरकार ने भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। न्यूजट्रैक के साथ आप एक साथ देखिए सभी जिला पंचायत अध्यक्षों के शपथ ग्रहण की झलकियां।

बुलंदशहर

बुलंदशहर में निर्विरोध निर्वाचित हुए भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्यों को भी अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण करायी।
यूपी की सर्वाधिक शिक्षित जिला पंचायत अध्यक्ष बनी भाजपा की डॉ अंतुल तेवतिया का शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जिला पंचायत भवन पूरी तरह से भगवा रंग में रंगा था। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि शासकीय योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित कराना , शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन कराना, जनपद का सर्वांगीण विकास कराना ही उनका उद्देश्य है।
उन्होंने इसमें जिला पंचायत सदस्यों से सहयोग की अपील भी की। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, राज्य मंत्री अनिल शर्मा, सांसद डॉ भोला सिंह, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल शिशोदिया, विधायिका सदर उषा सिरोही, विधायक खुर्जा बिजेंद्र सिंह, विधायक स्याना देवेंद्र लोधी, नवनिर्वचित जिला पंचायत सदस्य आदि उपस्थित रहे।
गाजीपुर
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिला पंचायत सभागर में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर सपना सिंह ने कहा कि मैं सभी जिलापंचायत सदस्यों का आभार प्रकट करती हूं, जिन्होंने ने मुझे अपना मत देकर जिले के विकास के लिए मेरा साथ दिया। सभी जिला पंचायत सदस्यों को इसके लिए धन्यवाद। बता दें कि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिला पंचायत सभागर में दोपहर करीब 12 बजे नवनिर्वाचित जिलापंचायत अध्यक्ष सपना सिंह को शपथ दिलाई। तत्पश्चात नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को सत्यनिष्ठा व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

सोनभद्र
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित राधिका पटेल को सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर शपथ ग्रहण कराया गया। डीएम अभिषेक सिंह ने अध्यक्ष को और अध्यक्ष ने बारी-बारी से सदस्यों को शपथ दिलाई। इस दौरान अव्यवस्था की स्थिति कार्यक्रम में दिखी। महिला सदस्यों के लिए बैठने की जगह खाली न होने के कारण उनके साथ आए लोगों ने नाराजगी जताई, तब जाकर उनको बैठने की जगह मिल पाई।
मंच पर लगे बैनर और संचालक को सौंपी गई विशिष्ट अतिथियों की लिस्ट में विधायकों के साथ पूर्व एमएलसी विनीत सिंह का नाम होने के बावजूद उनका न आना चर्चा का विषय बना रहा। शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुबह 11 का समय निर्धारित था, लेकिन दोपहर एक बजे मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कारागार जय कुमार सिंह जैकी, नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधिका पटेल सहित भाजपा अपना दल एस के लोग पहुंचे तब जाकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

शामली

जिला अधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष मधु गुज्जर को शपथ दिलाई, तो वहीं जिले के 19 पंचायत सदस्य में से मात्र 9 सदस्य ने शपथ ली। शपथ समारोह में गन्ना मंत्री, पिछड़ा आयोग अध्यक्ष, कैराना सांसद, व सदर विधायक सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष खुद अपने साथी सदस्य को शपथ दिलाने के दौरान मुख दर्शक खड़ी रहीं। 8 सदस्यों ने खुद ही शपथ पत्र पढ़ कर शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह में एक बीजेपी का भी पंचायत सदस्य नहीं, तो वहीं विपक्ष के 9 सदस्य शपथ समारोह में नहीं आए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि यह एक विकास की जीत है और विकास के मुद्दे को लेकर ही हम लोगों ने अपना जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष पार्टी के लोग हर तरीके से स्वतंत्र सदस्यों पर दबाव बना रहे थे जिससे वह वोट उनको दे, लेकिन उन लोगों ने मोदी और योगी जी के विकास कार्यों में अपनी भावना दिखाई और वोट हमारी पार्टी के अध्यक्ष को दी।


मीरजापुर

नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने आज जिला पंचायत परिसर में आयोजित भव्य समारोह में शपथ ने शपथ ली। इसके बाद उन्होंने अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने राजू कनौजिया को अध्यक्ष पद के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उन्हें बधाई भी दी। जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने जनपद में नव निर्वाचित सभी जिला पंचायत सदस्यों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने अध्यक्ष जिला पंचायत एवं उपस्थित सभी सदस्यो को बधाई दी और उन्हें सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अपना अमूल्य योगदान देंगे ताकि योजनाओं का लाभ गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच सके।
अपर मुख्य अधिकारी नीतू सिंह सिसौदिया ने बैठक में उपस्थित, अध्यक्ष एवं सदस्यों का स्वागत करते हुये जिला पंचायत के उद्देश्यो एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुये जिला पंचायत की नियोजन व विकास, शिक्षा, निर्माण कार्य स्वास्थ एवं कल्याण, प्रशासनिक तथा जल प्रबन्धन समिति के गठन और कार्यों का उल्लेख किया। बैठक मे ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल एवं अध्यक्ष राजू कनौजिया ने विकास कार्यों के प्रति समर्पित जिला पंचायत की भूमिका पर बल दिया तथा सभी सदस्यों से अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की कार्य योजना बनाकर अगली बैठक मे प्रस्तुत करने को कहा।

सीतापुर
सीतापुर में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। डीएम विशाल भारद्वाज ने जिला पंचायत अध्यक्ष को शपथ दिलाई। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रही। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चार सीओ सहित 10 प्रभारी निरीक्षकों को लगाया गया था। शपथ ग्रहण के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर ने जिला पंचायत सदस्यों के साथ पहली बैठक भी की।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर ने बीजेपी की प्रचंड जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताया। पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास के नारे पर अमल कर रही है जिसका जीता जागता उदाहरण खैराबाद ब्लाक प्रमुख है। पार्टी ने एक छोटे से कार्यकर्ता को टिकट देकर उसे ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर बैठाया।

गोंडा
सोमवार को नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिले के मनकापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री की उपस्थिति में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद जिला पंचायत की प्रथम सामान्य बैठक कैसरगंज सांसद बृज भूषण शरण सिंह की उपस्थिति में आयोजित हुई, जिसमें जिला पंचायत अंतर्गत आने वाली सभी प्रकार की समितियों के गठन पर चर्चा की गई। अपने अध्यक्षीय भाषण में जिला पंचायत अध्यक्ष मिश्र ने भाजपा प्रदेश , क्षेत्र एवं जिला नेतृत्व , जिला पंचायत सदस्यगण व समस्त जनप्रतिनिधियों का उन्होंने शीश झुका कर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी का स्नेह , आशीष व मार्गदर्शन उन्हें कर्तव्य पथ पर चलने के लिए सम्बल प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सरकार में सुशासन व विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। जनपद का समग्र विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और गुणवत्ता परक विकास हो, यही उनका संकल्प है। सबको साथ लेकर चलना और सभी का निरंतर आशीर्वाद व मार्ग दर्शन मिलता रहे यही उनका प्रयास रहेगा तथा निवर्तमान जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती केतकी सिंह जी ने जो गरिमा जिलापंचायत की स्थापित की है , उसे बनाए रखना ही उनका लक्ष्य होगा।

अमेठी
जिला पंचायत अध्यक्ष सहित नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह वैदिक मंत्रोचार के साथ नवोदय विद्यालय में संपन्न हुआ। जिला अधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि सहित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जनपद में सोमवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि के शपथ ग्रहण समारोह में राज्यमंत्री सुरेश पासी भी साक्षी बने।
उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राजेश अग्रहरि ने कहा कि 36 जिला पंचायत सदस्यों के साथ एक नई पारी की शुरुआत की है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ राजेश अग्रहरि काम करेंगे और अमेठी का विकास होगा। सुरेश पासी ने मीडिया से कहा कि 2014 के पहले से अब में काफी बदलाव हुआ है उन्होंने कहा कि कहा अब हमारी सरकार में ऑल ऑउट चल रहा है। जितने भी आतंकवादी आ रहे हैं सबका सफाया हो रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि अमेठी जिला पंचायत में कट मनी पूरी तरह खत्म हो जाए और भ्रष्टाचार मुक्त हो जाए। सरकार द्वारा खर्च किए गए एक-एक पैसे का हिसाब जनता को दिया जाए। उन्होंने 2019 में अमेठी से कांग्रेस के सफाए और अब जिला पंचायत में सपा के सफाए पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अभी और बड़े-बड़े झंडे गड़ेंगे। बता दें कि नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सबसे पहले पूजा अर्चना की गई। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में अमेठी विधायक, जिलाधिकारी समेत भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कानपुर देहात

जिला पंचायत अध्यक्ष और नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह माती स्थित ईको पार्क में आयोजित किया गया। परंपरा के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष को शपथ जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने दिलाई और नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को शपथ नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी ने दिलाई।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वहन पूरी निष्ठा और लगन के साथ करूंगी। साथ ही इस मौके पर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा कि लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण आयाम को सम्भालने की जिम्मेदारी आपको मिली है आप इन जिम्मेदारियों का निर्वहन समुचित तरीके से करें, यही मेरी आशा है और उम्मीद भी है।

एटा

एटा जनपद मुख्यालय स्थित जनेश्वर मिश्र हाल में सोमवार को साढ़े दस बजे नव निर्वाचित हुई सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा यादव व सदन के सभी सदस्यों को जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा यादव व जिला पंचायत के 29 सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
बता दें कि रेखा यादव एटा के सपा नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द सिंह यादव की पत्नी व अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के छोटे भाई की पत्नी हैं।

हाथरस

हाथरस में जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय द्वारा सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता शपथ दिलाई गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित चल रहे कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी हैं। सीमा उपाधयाय दो बार वर्ष 2000 और 2005 में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई थीं। वर्ष 2009 में फतेहपुर सीकरी से सांसद रहीं थीं।
पिछले दिनों सीमा उपाध्याय ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। इस बार उन्होंने निर्दलीय के रूप से वार्ड नंबर 14 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था। उन्हें उनकी देवरानी ने बीजेपी के प्लेटफार्म पर खड़े होकर चुनौती दी थी, लेकिन वह चुनाव हार गईं। सीमा उपाध्याय ने शानदार जीत हासिल की थी।

हमीरपुर

डीएम ने जिला पंचायत अध्यक्ष की शपथ जयंती राजपूत को दिलाई। शपथ समारोह में जिला पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे।

सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जिले के लोहिया कला भवन में आज नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष शीतल सिंह का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी दीपक मीणा ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष शीतल सिंह को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष शीतल सिंह ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल, राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद, स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ,बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी, क्षेत्रीय विधायक राघवेन्द्र सिंह, श्यामधनी राही, अमर सिंह चौधरी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


कन्नौज
कन्नौज में जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आज कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। जहां भाजपा के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके सदस्यों ने तो शपथ ली। लेकिन सपा के सदस्यों ने इस कार्यक्रम से किनारा कर पार्टी कार्यालय में बैठक कर आगे की रणनीति बनाने में जुटे नजर आए।

इटावा

इटावा अखिलेश के चचेरे भाई अभिषेक 'अंशुल' यादव को जिलाधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष की शपथ दिलाई। बोर्ड के अन्य सदस्यों ने भी शपथ ली शपथ। कार्यक्रम में पूर्व बदायूं सांसद धर्मेंद्र यादव मौजूद रहे। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पंचायत चुनावों में धांधली मौजूद, लूट सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का बदला जनता 2022 में भाजपा को हराकर लेगी।

फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद में जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण का मच सजा कर नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष को शपथ ग्रहण कराया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव सहित नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के साथ ही पहली बैठक भी हुई। नवगठित जिला पंचायत में जिले के विकास की रणनीति तैयार की गयी। नए अध्यक्ष व सदस्यों के आगमन को देखते हुए सुबह से ही जिला पंचायत परिसर को चमकाने में कर्मचारी जुटे रहे। कार्यक्रम के लिए परिसर में वाटर प्रूफ पंडाल तैयार कराया गया ।
फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोनिका यादव को शपथ ग्रहण कराया। इसके बाद मोनिका यादव ने अपने पक्ष के सभी सदस्यों को शपथ दिलायी।

भदोही

भदोही जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने सोमवार को काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय के सभागार में पद और गोपनीयता की शपथ ली। जिलाधिकारी आर्यका आखौरी ने शपथ दिलाई। बाद में जिपं अध्यक्ष ने सदस्यों को शपथ दिलाई। इस दौरान मंच पर जिपं सदस्य, विधायक और अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे। सुरक्षा की चाक चौबंद व्यस्था रही।
जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने शपथ ग्रहण करने के बाद जिला पंचायत भवन में पूजापाठ किया और गंगा जल से कार्यालय का शुद्धिकरण भी कराया। वैदिक मंत्रों से पंडितों ने पूजा पाठ कराया। बाद में पंडितों ने गंगाजल से जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यालय का भी शुद्धिकरण कराया। शपथ के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि मैं विधि सम्मत स्थापित व्यवस्था का सम्मान करुंगा और गोपनीयता का पालन करूंगा। मेरे तरफ से ऐसा कोई आचरण नहीं किया जाएगा जो विधि व्यवस्था और कानून के खिलाफ हो। उन्होंने कहा कि भदोही की जनता ने मुझ पर विश्वास और भरोसा जताया है उस पर मैं पूरी तरह खरा उतरूंगा।


झांसी
नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम ने दीनदयाल सभागार में आयोजित भव्य समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह की मुख्य अतिथि एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी कमलावती सिंह रहीं। शपथ ग्रहण समारोह में सांसद अनुराग शर्मा जिले के चारों विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व सभी प्रमुख नेता मौजूद रहे।
भारतीय जनता पार्टी के गठन के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी का कोई नेता नेता पहली बार जिला पंचायत अध्यक्ष बना है। यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी में भारी उत्साह रहा। इसी कारण शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत कार्यालय परिसर के स्थान पर दीनदयाल सभागार में आयोजित किया गया। समारोह के दौरान दीनदयाल सभागार खचाखच भरा रहा। मंच पर लगभग 50 लोग मौजूद रहे। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने की तुरंत बाद नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम ने जिला पंचायत के सदस्यों को शपथ दिलाई।
बरेली
जिला पंचायत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह संजय गांधी कमेटी हाल में आयोजित किया गया गया। इस मौके पर डीएम बरेली नितीश कुमार ने रश्मि पटेल को शपथ दिलाई। यह शपथ समारोह अपने तय समय से करीब 10 मिनट देरी से शुरू हुआ। इस समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार सहित भाजपा के कई विधायक, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सिंह के साथ कई शहर के दिग्गज मौजूद रहे।




Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story