TRENDING TAGS :
AXIS बैंक के एटीएम ने लोगों को बनाया 'फरवरी फूल', गुस्साए ग्राहक
एक्सिस बैंक एटीएम से चूरन लेबल के 500 के नोट निकल रहे है। शनिवार को जब लोगों ने उससे कैश निकाला तो उसमें लगातार 500 के नकली नोट निकल रहे हैं।
कानपुर: एक्सिस बैंक एटीएम से चूरन लेबल के 500 के नोट निकल रहे है। शनिवार को जब लोगों ने उससे कैश निकाला तो उसमें लगातार 500 के नकली नोट निकल रहे हैं। कैश निकालने के बाद जब ग्राहकों ने रुपए गिने तो उसमें से दो नोट ऐसे निकले जिसमें ऊपर लिखा था- फुल ऑफ़ फन'l यह देख कर ग्राहक हैरान रह गए।
इधर UP बोर्ड परीक्षा देंगे छात्र, उधर योगी-मोदी पर फर्स्ट डिवीज़न पास होने का दबाव
- मामला जूही थाना क्षेत्र स्थित मार्बल मार्केट में एक्सिस बैंक का एटीएम का है।
- जब ग्राहक वहां से कैश निकालने पहुंचे तो नोट हाथ में देख हैरान रह गए।
-वो खुद को ठगा सा महसूस करने करने लगे।
- उनमें इस बात को लेकर आक्रोश है कि एटीएम मशीन में नोट शिफ्ट करने वालों ने उनके साथ खेल खेलाl
- किदवई नगर में रहने वाले रामेंद्र अवस्थी के मुताबिक एक्सिस बैंक के एटीएम से 20 हजार रुपए निकाले।
- जिसमें से दो 500 के नोट नकली निकले है। उसमे लिखा था चूरन लेबल ,चिल्ड्रेन बैंक ऑफ़ इण्डिया। उन्होंने कहा यह ग्राहकों के साथ धोखा किया जा रहा है।
- वो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे
नकली नोट निकलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फ़िलहाल एटीएम् को बंद करा दिया है। एक्सिस बैंक के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है l