TRENDING TAGS :
अयोध्या में मौतेंः लाशों की लगी कतार, सीएम योगी ने जताया शोक, मुआवजे का एलान
अयोध्या जिले में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। कानपुर से बस्ती जा रही दो रोडवेज बस को ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई।
अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ओवरब्रिज पर बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 6 लोगों की मौत होने की खबर है। यहां खड़ी दो रोडवेज बसों में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही दो यात्रियों की मौत हो गयी, बाकी कई लोग घायल जो गए, जिन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान चार और यात्रियों की मौत हो गयी।
अयोध्या में दो रोडवेज बसों को ट्रेलर ने मारी टक्कर
मामला अयोध्या जिले का है, यहां कोतवाली रुदौली के एनएच-27 के रौजा गांव ओवरब्रिज पर आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक कानपुर से बस्ती जा रही दो रोडवेज बस ओवरब्रिज पर खड़ी थीं।
ये भी पढ़ेँ- टीका लगने के बाद डॉक्टर संक्रमित, उठे वैक्सीन पर सवाल, चिकित्सक ने कही ये बात
6 लोगों की मौत, 2 घायल
हादसा तब हुआ जब डीसीएम ने पीछे चल रही एक बस को टक्कर मार दी। इस पर आगे चल रही बस रूक गई। दोनों बसों के ड्राइवर और कंडक्टर नीचे उतरकर दुर्घटनाग्रस्त बस को देखने पहुंचे, उसी वक्त एक तेज रफ़्तार ट्रेलर ने हादसे का शिकार हुई बस को टक्कर मार दी।
इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां 4 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में घायल दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
CM योगी ने जताया शोक, मुआवजे का किया एलान
हादसे की जानकारी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को आदेश दिए कि मौक़े पर रह कर पीड़ितों की हर संभव सहायता की जाए। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तत्काल बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने का कहा गया है।
ये भी पढ़ेँ- दहल जाएगा दिल: बेटी ने पिता को जिंदा जलाया, कोलकाता में मचा कोहराम
वहीं परिवहन विभाग ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। इसके अलावा घायलों के इलाज का भी खर्च उठाने की घोषणा की गई।