×

अयोध्या मामला: हाजिर नहीं हुए आरोपित धर्मदास, कोर्ट ने जारी किया NBW

aman
By aman
Published on: 23 Jun 2017 8:34 PM IST
अयोध्या मामला: हाजिर नहीं हुए आरोपित धर्मदास, कोर्ट ने जारी किया NBW
X
अयोध्या मामला: हाजिर नहीं हुए आरोपित धर्मदास, कोर्ट ने जारी किया NBW

लखनऊ: अयोध्या केस की सुनवायी कर रही विशेष अदालत ने आरोपित धर्मदास के खिलाफ शुक्रवार (23 जून) को गैरजमानती वारंट जारी कर दिया। सुनवायी के दौरान न तो धर्मदास हाजिर थे और ना ही उनकी ओर से किसी वकील ने हाजिरी माफी की अर्जी दी थी।

दूसरी ओर, से सीबीआई की ओर से शिवसेना नेता संयज राउत की व्यस्तता के चलते उनके गवाही के लिए हाजिर ना हो पाने के कारण उनकी ओर से हाजिरी माफी की अर्जी दी गई, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। सीबीआई संजय राउत को बतौर गवाह केस में पेश करना चाहती है। सुनवाई शनिवार को भी जारी रहेगी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

मामले में कुल 34 आरोपित

ज्ञात हो, कि पूर्व उप प्रधानमंत्री एलके आडवाणी, बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती को कोर्ट ने हर पेशी पर व्यक्तिगत रूप से हाजिर न रहने की छूट दे रखी है। परंतु अन्य आरोपितों को या तो हर सुनवायी पर खुद हाजिर होना होता है या उनका वकील उनकी ओर से हाजिरी माफी की दरख्वास्त लगाता है। इस मामले में कुल 34 आरोपित हैं।

प्रतिदिन हो रही है सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में 6 दिसम्बर 1992 को बाबरी ढांचा गिराने के आपराधिक मामले में प्रतिदिन सुनवाई जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने दो साल में सुनवाई पूरी करने का आदेश दे रखा है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story