×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ayodhya News: सीएम योगी की नाराजगी के बाद हरकत में आया प्रशासनिक अमला

Ayodhya: डीएम नितीश कुमार ने अधिकारियों के साथ रामपथ के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण में प्रभावित दुकानदारों से सीधे वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने के निर्देश दिये।

NathBux Singh
Published on: 29 Nov 2022 8:20 PM IST
CM Yogi Adityanath
X

CM Yogi Adityanath (Pic: Social Media)

Ayodhya News: अयोध्या को संसार की सुन्दरतम नगरी के रूप में विकसित करने तथा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण से अयोध्या में नियमित श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत उन्हें बेहतर से बेहतर समस्त आधारभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के क्रम में प्रशासन की सुस्त रफ्तार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाराजगी जताने के बाद आज प्रशासनिक अमला हरकत में दिखा।

डीएम ने अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), उपजिलाधिकारी सदर, रेजीडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या, तहसीलदार सदर, सहित पीडब्लूडी व अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ रामपथ (सहादतगंज से नयाघाट तक) के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण में टेढ़ीबाजार से नयाघाट तक के प्रभावित दुकानदारों से दुकान-दुकान जाकर एक-एक दुकानदार से सीधे वार्ता कर उनकी समस्याओं/शंकाओं को गम्भीरता से सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये।

प्रशासन द्वारा व्यापारियों/दुकानदारों से नियमित संवाद कायम रखा: DM

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन द्वारा व्यापारियों/दुकानदारों से नियमित संवाद कायम रखा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दुकानदार की समस्या को गम्भीरता से सुना जा रहा है और दुकानदारों और भवन स्वामियों को नियमानुसार अधिक से अधिक मदद की जायेगी। उन्होंने बताया कि रामपथ मार्ग के चैड़ीकरण से प्रभावित दुकानदारों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराने हेतु 10 टीमें बनाई गई है, जिसमें जेई, कानूनगो व लेखपाल होंगे जो सभी दुकानदारों से बात करेंगे। व्यापारियों प्रशासन के वार्ता क्रम में 15 दिसंबर तक दुकान हटा लेने की सहमति बनी इस दौरान दुकानदारों ने अस्वस्थ किया कि 15 दिसम्बर तक सब अपनी दुकानों को हटा लेंगे।

विश्व पटल पर अयोध्या तेजी से उभर रहा है: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि विश्व पटल पर अयोध्या तेजी से उभर रहा है और यहां पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सामान्य दिनों में यहां 50 से 60 हजार पर्यटक आते हैं जबकि त्योहार के सीजन में 5 लाख तक पर्यटक रोजाना आते हैं, इसके लिए आधारभूत संरचना मजबूत और बेहतर करने हेतु मार्ग का चौड़ीकरण बहुत ही आवश्यक है, जिसके लिये व्यापारी बन्धु भी सहमत हैं और जिनको कोई समस्या/शंका है उसे एक साथ बैठकर सभी समस्याओं को दूर कर कार्य को गति प्रदान की जायेगी।

प्रभावित दुकानों को जीविकोपार्जन हेतु अनुग्रह धनराशि भी प्रदान की जा रही है: DM

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी दुकानदार ने अपने पुराने दुकान में अनुरक्षण/मेंटीनेंस का कार्य किया है तो गठित टीमों को उसका भौतिक सत्यापन कर मूल्यांकन कर नियमानुसार उसका मुआवजा बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित दुकानों को जीविकोपार्जन हेतु अनुग्रह धनराशि भी प्रदान की जा रही है। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि रामपथ मार्ग के प्रभावित दुकानदारों/भवन स्वामियों की समस्याओं को सुनने/निराकरण करने हेतु कलेक्ट्रेट में तहसील सदर में काउण्टर की स्थापना कर दी गयी है, जहां पर भी दुकानदार आकर अपनी समस्या/शंकाओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story