×

Ayodhya: जिलाधिकारी ने किया जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Ayodhya News: डीएम नीतीश कुमार ने ओपीडी वार्ड, जननी सुरक्षा योजना कक्ष, प्रसव शल्य चिकित्सा कक्ष, पीकू वार्ड आदि सहित ऑक्सीजन प्लांट इकाइयों का जायजा लिया।

NathBux Singh
Report NathBux SinghPublished By Deepak Kumar
Published on: 19 April 2022 8:19 PM IST
Ayodhya News
X

जिलाधिकारी ने किया जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण। 

Ayodhya News: जिलाधिकारी नीतीश कुमार (District Magistrate Nitish Kumar) ने जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ओपीडी वार्ड, पंजीकरण काउंटर, दवा वितरण कक्ष, जननी सुरक्षा योजना कक्ष, प्रसव शल्य चिकित्सा कक्ष, एएनसी नर्सिंग कक्ष, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, पीकू वार्ड, कोविड वार्ड आदि सहित चिकित्सा में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट इकाइयों का जायजा लिया। शासन के मंशानुसार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं समुचित उपचार सुचारू रूप से उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों एवं सुविधाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दवा वितरण काउंटर पर फार्मासिस्ट ने अवगत कराया कि चिकित्सालय में सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में सभी आवश्यक दवाओं की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।

जननी सुरक्षा योजना का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जननी सुरक्षा योजना (Janani Suraksha Yojana) कक्ष के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देशित किया कि जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत प्राप्त समस्त लंबित आवेदनों को तत्काल फीडिंग सुनिश्चित कराने और लाभार्थियों को योजना की राशि से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही भविष्य में चिकित्सालय में प्रसव के लिए आने वाली प्रसूताओं को पहले दिन ही जननी सुरक्षा योजना (Janani Suraksha Yojana) का फार्म भरवा कर और समस्त प्रपत्र यथा आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या आदि प्राप्त कर तत्काल फीडिंग कराने के निर्देश दिए और प्रसूता को चिकित्सालय से डिस्चार्ज के दिन ही योजना के राशि से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को भी लाभान्वित कराने तथा इसके अंतर्गत आने वाले डिलेवरी पैकेज से पूरी चिकित्सा टीम को प्रोत्साहन हेतु राशि प्रदान करते रहने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने एएनसी नर्सिंग कक्ष में भर्ती प्रसूताओ व उनके तीमारदारों से उन्हें उपलब्ध हो रही चिकित्सीय सुविधाओ व उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई।

डीएम ने पीकू वार्ड व कोविड वार्ड का किया निरीक्षण

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पीकू वार्ड व कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया तथा बताया कि चिकित्सालय में पीकू सहित कोविड संबंधी कुल 80 बेड उपलब्ध है जिसे आवश्यकतानुसार 100 बेड भी किया जा सकता है। इसी के साथ ही कोविड के सभी शैय्याओं तक पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन आपूर्ति की सुविधा होने के साथ ही पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन कांसन्ट्रैटर व ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध है, तथा चिकित्सालय में ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु 1000 लीटर प्रति मिनट व 500 लीटर प्रति मिनट के दो ऑक्सीजन यूनिट क्रियाशील है।

दोनों ऑक्सीजन यूनिटों को किया चेक

जिलाधिकारी ने दोनों ऑक्सीजन यूनिटों को भी चेक किया तथा बताया कि दोनों यूनिटें बेहतर ढंग से चल रही है। जिलाधिकारी ने सीएमएस व प्रबंधक को लाभार्थीपरक योजनाओं जैसे आयुष्मान योजना आदि से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने, समस्त मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाये उपलब्ध कराने के साथ ही चिकित्सालय के सभी वार्डों सहित सम्पूर्ण परिसर को नियमित साफ सुथरा रखने, भवनों को आवश्यकतानुसार रंगाई पुताई व मरम्मत कराकर अच्छा रखने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने समस्त एएनएम व आशा को अधिक से अधिक पेशेंटस को चिकित्सालय में भेजने व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने को कहा। उन्होंने सी0एम0एस0 को कायाकल्प योजनान्तर्गत चिकित्सालय को और बेहतर करने तथा चिकित्सीय सुविधा को और बढ़ाने के संबंध में भी निर्देशित किया तथा सभी चिकित्सकों सहित समस्त चिकित्सीय स्टाफ को चिकित्सालय में समय से उपस्थित रह कर नियमित बेहतर चिकित्सा सुबिधायें सुगमता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story