TRENDING TAGS :
अयोध्या: ऋण मेला का आयोजन, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मिला स्वीकृत पत्र
जनपद के विकास खण्ड मिल्कीपुर में ऋण मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, विधान सभा मिल्कीपुर के विधायक बाबा गोरखनाथ, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार द्वारा किया गया।
अयोध्या: जनपद के विकास खण्ड मिल्कीपुर में ऋण मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, विधान सभा मिल्कीपुर के विधायक बाबा गोरखनाथ, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार द्वारा किया गया। मेले में विभिन्न रोजगार परक योजनाओं के अन्तर्गत समस्त बैंको के द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया, जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों, समाज कल्याण विभाग के दीन दयाल अन्त्योदय योजना, उद्योग विभाग, किसान क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अंतर्गत चलने वाली स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत ऋण का स्वीकृति पत्र तथा स्वयं सहायता समूहों सामुदायिक शौचालय की देख-रेख हेतु अनुबन्ध प्रमाण पत्र एवं सफाई किट जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, विधायक जी द्वारा वितरित किया गया।
बाबा गोरखनाथ ने सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी
इस अवसर पर विधायक मिल्कीपुर बाबा गोरखनाथ ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार द्वारा जन सामान्य को उपलब्ध कराई जा रही स्वरोजगार परक सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
ऋण मेले में बड़ी संख्या में उपस्थित लाभार्थियों एवं जनमानस को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु लोगों से अनुरोध किया कि सभी लोग कि भाड़ वाले स्थानों पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं तथा संक्रमण से बचाव हेतु सभी उपायों को अपनाएं उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सरकार द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ होने वाला है किंतु अभी भी सभी को इसके संक्रमण से बचाव हेतु सभी सावधानियां अपनानी हैं।
किसानों के हित में कई योजनाएं
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित कर रखे हैं इसी के अंतर्गत जनपद मैं किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 335000 से अधिक कृषकों के खाते में सीधे सहायता राशि दी जा रही है इसके अतिरिक्त जिन किसानों द्वारा अभी भी आवेदन किया जा रहा है उन्हें यथाशीघ्र सहायता राशि प्रदान करने हेतु कार्य किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि जनपद में धान क्रय हेतु निर्धारित लक्ष्य 60,000 मेट्रिक टन के सापेक्ष कल दिनांक 13 जनवरी तक 61304 मेट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है जो लक्ष्य का 102ः है अनुमान है कि इस वर्ष जनपद में लगभग 75000 मेट्रिक टन धान किसानों से क्रय किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत स्वरोजगार हेतु ऋण की सुविधा सुगमता से उपलब्ध कराने हेतु इस तरह के मेले का आयोजन जनपद के समस्त ब्लॉकों में किया जा रहा है जहां पर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एक जनपद एक उत्पाद, मुद्रा योजना आदि स्वरोजगार परक योजनाओं संबंधी लाभार्थियों के आवेदनों को प्राप्त किया जाएगा, प्राप्त आवेदनों की पत्रावलियों को पूर्ण कर सुगमता के साथ इच्छुक एवं पात्र लाभार्थियों को बैंकों द्वारा ऋण प्रदान कर लाभान्वित किया जा रहा है।