×

Ayodhya News: शहीद के बेटे की संदिग्ध सड़क हादसे में हुई मौत, SDM सोहावल पर लगा प्रताड़ना का आरोप, जांच के आदेश जारी

Ayodhya News: शिवम यादव की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उनके परिजनों और साथी कर्मचारियों ने एसडीएम पर प्रताड़ना का आरोप लगाया, जिसके बाद सड़क जाम कर दी गई। सपा सांसद और पूर्व मंत्री ने कार्रवाई की मांग की।

Newstrack          -         Network
Published on: 23 March 2025 8:42 AM IST (Updated on: 23 March 2025 8:55 AM IST)
Ayodhya News
X

Ayodhya News (Photo: Social Media)

Ayodhya News: थाना कैंट क्षेत्र में होण्डा एजेन्सी के पास हुए एक सड़क हादसे में तहसील सोहावल के कर्मचारी शिवम यादव की मौत हो गई। शिवम रानोपाली गांव के निवासी थे और उनके परिवार ने एसडीएम सोहावल पर शोषण का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों और साथी कर्मचारियों ने सड़क जाम कर दी। मौके पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद और पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय भी पहुंचे। सड़क जाम होने के दौरान इस मामले को लेकर काफी आक्रोश देखा गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने जांच के आदेश जारी करते हुये कहा, मैंने परिवार से बात की है और उसके आधार पर मैंने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। जांच के बाद हम उचित कार्रवाई करेंगे।

पिता नक्सली हमले में हुये थे शहीद

शिवम शहीद राजकुमार यादव के बेटे थे, जिनके पिता के शहीद होने पर चार महीने पहले उन्हें सरकारी नौकरी मिली थी। मृतक के नाना राम प्रसाद यादव के मुताबिक, शिवम को नौकरी मिलने के बाद एसडीएम ने 18 तारीख को नाई को बुलाकर उनका मुंडन करवाया था, जिस पर शिवम की मां ने जिलाधिकारी और सीआरपीएफ कमांडेंट से शिकायत की थी। इसके बाद शिवम मानसिक तनाव में चला गया था। शिवम की मां ने यह भी बताया कि 19 तारीख को एसडीएम ने नाई को फिर से बुलाकर बाल कटवाए और शिवम को नौकरी से निकालने की धमकी दी थी।

सपा सांसद ने की कार्रवाई की मांग

सपा सांसद अवधेश प्रसाद और पूर्व मंत्री तेजनारायन पाण्डेय ने इस मामले में एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और आरोप लगाया कि एसडीएम की अनुचित कार्यवाही के कारण शिवम मानसिक अवसाद का शिकार हुआ, जिसके कारण उसकी जान गई। जब शव जिला अस्पताल पहुंचा, तो अस्पताल में मृतक के परिवार और तहसील कर्मचारियों की बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई। शव को स्टेचर पर रखकर सड़क जाम कर दी गई। इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, जबकि सपा सांसद और पूर्व मंत्री भी धरने में शामिल हो गए। परिजनों ने इस मामले की शिकायत करने की बात कही है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story