TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

श्रीराम राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

राम मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया गया है।

NathBux Singh
Published on: 13 Jun 2021 9:51 PM IST
Pawan Pandey
X

सपा नेता पवन पांडेय की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है। राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीरामराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया गया है। लेकिन यह ट्रस्ट इस समय विपक्षी दलों के निशाने पर आ गया है। सपा, कांग्रेस और आप की तरफ से राम मंदिर की जमीन और निर्माण के लिए एकत्र किए गए चंदे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। सपा नेता व पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे ने ट्रस्ट पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप। उन्होंने कहा कि 10 मिनट के अंदर दो करोड़ रुपए की जमीन का 18:30 करोड़ रुपए में एग्रीमेंट कराया गया। अयोध्या के बाग विजेश्वर में है यह 1820 स्क्वायर फीट जमीन।

अयोध्या के एक बाबा ने पहले रवी मोहन मिश्रा सुल्तान नवसारी को बेचा दो करोड़ में। ठीक 10 मिनट बाद ट्रस्ट ने 18:30 करोड़ में किया एग्रीमेंट। एग्रीमेंट और बैनामे में दोनों में ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय है गवाह। पवन पांडे ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की की है। उन्होंने कहा, 17 करोड़ रुपए रवी मोहन व सुल्तान अंसारी के खाते में आरटीजीएस किया गया है। आरटीजीएस किए गए धनराशि की जांच की मांग। उन्होंने कहा कि 18 मार्च, 2021 को यह एग्रीमेंट व बैनामा किया गया है।


बता दें कि चंदे के पैसे की बंदरबाट का मामला सामने आते ही बीजेपी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। आम आदमी पार्टी के सांसद ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि मंदिर निर्माण के पैसों के बंदरबांट में बीजेपी के नेता भी शामिल हैं, जिसके सबूत भी हैं। व​हीं कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने बयान जारी कर बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुरानी कहावत है कि राम नाम जपना पराया माल अपना। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के नाम पर बीजेपी जमीन घोटाला करने में लगी हुई है।





\
Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story