×

पंचायत चुनाव: प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर चुनाव का फूंका बिगुल

अयोध्या पंचायत चुनाव के लिए जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

Shashi kant gautam
Published on: 3 April 2021 11:05 PM IST
Ayodhya Panchayat Election
X

Ayodhya Panchayat Election(Photo- Social Media)

अयोध्या: अयोध्या त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक मुख्यालयों पर नामांकन प्रक्रिया-पर प्रधान बीडीसी पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पद हेतु लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें राजनीतिक पार्टियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के न्यायालय चल रहे जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन हेतु नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला अधिकारी श्री झा ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गोरेलाल शुक्ला व अपर जिलाधिकारी नगरध् उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वैभव शर्मा को नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इससे पूर्व जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पांडेय ने विकासखंड बीकापुर, तारुन, हैरिंग्टनगंज व मिल्कीपुर में पहुंच कर वहां पर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य के निर्वाचन हेतु चल रहे नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों व रिटर्निंग ऑफिसर्स को कोविड संक्रमण के दृष्टिगत विकासखंड परिसर में सभी को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना सुनिश्चित करने व इसका लाउडस्पीकर से नियमित अलाउंस करते रहने तथा कोविड-19 से बचाव संबंधी दिशा निर्देशों अनुपालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में प्रत्याशियों हुआ उनके प्रस्तावकों हेतु पेयजल व शौचालय की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

आदर्श आचार संहिता व धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु प्रभावी आदर्श आचार संहिता व धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय, काफिला बनाकर चलने वाली गाड़ियां को सीज किया जाए। जिला पंचायत सदस्य हेतु कांग्रेस समर्थित 10 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया जिन कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है वह निम्नवत् है।


1-बीकापुर तृतीय से उमा सिंह,2-रूदौली प्रथम से सुधा सिंह,3-मसौधा प्रथम से दुर्गा वर्मा,4-मिल्कीपुर द्वितीय से भोला भारती,5-रुदौली चतुर्थ से सती प्रसाद,6-पूरा बाजार तृतीय से राम चारित्र मौर्य7-अमानीगंज प्रथम से रमेश कुमारी,8-मिल्कीपुर चतुर्थ से शैलेश शुक्ला,9- अमानीगंज तृतीय से गुड़िया पासी,10-तारुन तृतीय से अशोक कुमार सिंह

समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशियों ने आज पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ धूमधाम से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए हो रहे नामांकन के तहत आज पहला दिन था जिसमें प्रत्याशियों ने पूरे उत्साह के साथ शिरकत किया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता भी प्रत्याशियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मौजूद रहे।

उन्होंने प्रत्याशियों को माला पहनाकर उनका मनोबल बढ़ाया। कचहरी परिसर के बाहर मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद ने कहा कि जिला पंचायत के चुनाव में समाजवादी पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी ,कार्यकर्ताओं ने इस बार बड़ी मेहनत की है।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने इस मौके पर कहा कि जिला पंचायत चुनाव में जीत हासिल करके समाजवादी पार्टी यह सिद्ध कर देगी कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में बनाएगी। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने इस मौके पर कहा कि कार्यकर्ताओं में इस चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह है ,पूरी मेहनत के साथ प्रत्याशी और कार्यकर्ता इस चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव ने नामांकन के दौरान प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस बार का यह चुनाव बेहद खास है समाजवादी पार्टी इस चुनाव में एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी।


समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

आज समाजवादी पार्टी के जिन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया उनमें अकबर अली रुदौली द्वितीय, श्रीमती इंदु सेन यादव हरिन्तनगंज तृतीय ,राजमणि यादव मया चतुर्थ,सीमा यादव मसौधा प्रथम, प्रियंका सेन हैरिग्टीन गंज प्रथम ,सावित्री देवी बीकापुर चतुर्थ ,मनोज वर्मा मया तृतीय, श्रीमती उषा रावत तारुन द्वितीय, गुड़िया रावत अमानीगंज तृतीय, सिया राम निषाद तारुन प्रथम, महेंद्र यादव अमानीगंज प्रथम,शैलेंद्र यादव पूरा तृतीय, शिव बरन यादव पप्पू पूरा प्रथम व विमला देवी मिल्कीपुर तृतीय , नीलम कोरी मवई द्वितीय , विनीता पासी सिहावल प्रथम , छूटलाल यादव मवई तृतीय , श्रीमती अर्चना सरोज अमानी गंज द्वितीय प्रमुख रहे। इस मौके पर जिला महासचिव बख्तियार खान अमृत राजपाल,मनोज जायसवाल, अनूप सिंह, चौधरी बलराम यादव, हामिद जाफर मीसम, अंसार अहमद बब्बन ,आशु सिंह, महंत अनिल मिश्रा ,शाहबाज लकी, सुशील सिंह, मुख्तार खान, राम बहादुर यादव ,वेद प्रकाश यादव ब्रह्मानंद यादव ,अवधेश सिंह ,सिराज अहमद ,राहुल सिंह, जगन्नाथ यादव ,मोहम्मद अली, विपिन मिश्रा ,शाहिद रिजवान रसूल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- नाथ बख्श सिंह, अयोध्या

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story