×

Ayodhya Parikrama News: कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर है कड़े सुरक्षा प्रबंध, इन रास्तों का प्रयोग न करें

Ayodhya Parikrama News: अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा का अपना अलग महत्व है। मान्यता है कि अक्षय नवमी के दिन अयोध्या में भगवान राम की नगरी की परिक्रमा करने से प्राप्त हुआ पुण्य अक्षुण रहता है।

NathBux Singh
Published on: 1 Nov 2022 7:31 AM GMT
Kosi Parikrama ayodhya
X

परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दिन रास्तों का प्रयोग न करें (फोटो: सोशल मीडिया )

Ayodhya News: आस्था की नगरी अयोध्या में आज से श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा हो रहा है। अधिकांश श्रद्धालु और आस्थावान लोग पहुंच चुके हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच 14 कोसी परिक्रमा से लेकर कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला तक पर्वों का संगम देखते हुए प्रशासनिक व पुलिस की कड़ी व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसमें इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए रोड डायवर्जन भी किया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के सारे उपाय किये जा रहे हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो पाए।

अयोध्या में ये हैं खास कार्यक्रम

14 कोसी परिक्रमा 01 नवम्बर की रात्रि 12: 48 बजे से प्रारम्भ होकर 02 नवम्बर की रात्रि 10:33 बजे तक तथा पंचकोसी परिक्रमा/एकादशी 03 नवम्बर को रात्रि 8:30 बजे से प्रारम्भ होकर 04 नवम्बर को सायं 06:43 बजे तक व कार्तिक पूर्णिमा स्नान 07 नवम्बर को अपरान्ह 03:37 बजे से प्रारम्भ होकर 08 नवम्बर को अपरान्ह 03:33 बजे तक तथा गुरूनानक जयंती व ग्रस्तोदित चन्द्र ग्रहण उदय सायं 05:10 बजे मोक्ष सायं 06:19 बजे तक आयोजित होगा।

परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर है कड़े सुरक्षा प्रबंध (photo: social media )

अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा का महत्व क्या है

अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा का अपना अलग महत्व है। मान्यता है कि अक्षय नवमी के दिन अयोध्या में भगवान राम की नगरी की परिक्रमा करने से प्राप्त हुआ पुण्य अक्षुण रहता है। 14 कोस मतलब लगभग 42 किमी की लंबी परिक्रमा होती है। जिसे रामभक्त श्रद्धा के साथ पूरा करते हैं।

जिलाधिकारी नितीश कुमार बोले

मेले को देखते हुए जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि परिक्रमा/कार्तिक पूर्णिमा मेला कोसा कुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने तथा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं सुगमता पूर्वक उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत मेला कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

कंट्रोल रूम नंबर

कन्ट्रोल रूम में 04 पी0एन0टी0 नंबर 05278-232043, 232044, 232046, 232047 एवं 01 मोबाइल नंबर 9120989195 की व्यवस्था की गई है।

20 विश्राम स्थल

परिक्रमा के दौरान 20 पूर्व चिन्हित स्थानों पर विश्राम स्थल बनवाया गया है जहॉ पर श्रद्धालुओं के पीने हेतु वाटर टैंकर लगाया गया है तथा कतिपय स्थलों पर मोबाइल ट्वायलेट लगाये गए हैं।

यहां बने हैं विश्राम स्थल

हनुमान गुफा, मौनी बाबा, हलकारा का पुरवा, तिवारी का पुरवा, बैतरनी, कुढ़ा केशवपुर, दर्शन नगर, सूर्यकुण्ड, आचारी का सगरा, फतेहपुर, मिर्जापुर, भीखापुर, जनौरा, नाका हनुमानगढ़ी, हनुमानगढ़ी सहादतगंज, जमथरा, निर्मली कुण्ड, अफीम कोठी, चक्रतीर्थ तथा ब्रह्मकुण्ड गुरूद्वारा कुल 20 विश्राम स्थलों की स्थापना की गई है।

यहां हैं खोया पाया स्थल

पांच स्थानों पर खोया पाया कैम्प यथा- बन्धा तिराहा, तुलसी उद्यान, हनुमानगढ़ी, कोतवाली अयोध्या तथा सरयू आरती स्थल पर खोया-पाया कैम्प स्थापित कराया गया है।

चिकित्सा व्यवस्था

जिलाधिकारी ने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं की चिकित्सा व्यवस्था हेतु जिला चिकित्सालय में 20, श्रीराम चिकित्सालय में 10 एवं राजर्षि दशरथ चिकित्सालय (मण्डलीय चिकित्सालय-10) बेड आरक्षित कराया गया है।

10 जगह एम्बुलेंस

इसी के साथ ही 10 स्थानों पर एंबुलेंस यथा 1. बन्धा तिराहा, 2. हनुमानगुफा, 3. हलकारा का पुरवा, 4. दर्शन नगर, 5. जनौरा, 6. सहादतगंज, 7. गुप्तार घाट, 8. चक्रतीर्थ, 9. ऋणमोचन घाट, 10. कन्ट्रोल रूम अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय की व्यवस्था की गई है।

16 अस्थाई उपचार केंद्र

जिलाधिकारी ने बताया अस्थायी उपचार केन्द्र की व्यवस्था के अन्तर्गत 16 स्थानों पर की गयी है:-1. कन्ट्रोल रूम अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय, 2. हनुमानगुफा, 3. मौनी बाबा, 4. हलकारा का पुरवा, 5. दर्शन नगर, 6. आचारी सगरा, 7. मिर्जापुर, 8. जनौरा, 9. सहादतगंज हनुमानगढ़ी, 10. गुप्तार घाट, 11. जमथरा, 12. अफीम कोठी, 13. अमानीगंज अशोका द्विवेदी के घर के सामने, 14. चक्रतीर्थ, 15. कौशिल्या घाट, 16. ऋणमोचन घाट, 17. पक्का घाट (08 बेड का अस्थाची चिकित्सालय)

मे आई हेल्प यू बूथ

जिलाधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की मदद हेतु "मे आई हेल्प यू बूथ" की स्थापना 1.कनक भवन, 2. राम की पैड़ी, 3. हनुमानगढ़ी, 4. बन्धा तिराहा/लता मंगेशकर चौराहा, 5. अयोध्या रेलवे स्टेशन तथा 6. तुलसी उद्यान की स्थापना की गयी है। रेलवे स्टेशन की क्रासिंगों पर पी0 एम0 सिस्टम की स्थापना कराते हुए बैरियर लगाते हुए मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगायी गयी है।

जिलाधिकारी ने बताया कि चौदह कोसी को 05 जोन, पंचकोसी को 03 जोन तथा कार्तिक पूर्णिमा 06 जोन में बांटा गया है। जिस में पर्याप्त संख्या में जोनल, सेक्टर, सब सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी ने समस्त मजिस्ट्रेट एवं अधिकारियों तथा कर्मचारियों को अपने अपने दायित्वों का सम्यक निर्वाहन करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

अयोध्या 14 कोसी परिक्रमा के लिए रूट डायवर्जन लागू

अयोध्या चौदह कोसी परिक्रमा के तहत मंगलवार रात्रि आठ बजे से रूट डायवर्जन लागू हो जाएगा। और परिक्रमा समाप्ति तक लागू रहेगा।

यातायात क्षेत्राधिकारी प्रमोद यादव के अनुसार, अम्बेडकरनगर, गोसाईगंज से अयोध्या शहर आने वाले भारी वाहनों को गोसाईगंज तिराहे से भीटी चौराहा से पिपरी जलालपुर होकर सुल्तानपुर रोड होकर जाएंगे।

टाण्डा मयाबाजार से आने वाले सभी प्रकार के वाहन को पूराबाजार तिराहे से इटौरा चौराहा होते हुए थाना पूराकलन्दर होकर सुल्तानपुर रोड पर जाएंगे।

देवकाली बाईपास से दर्शननगर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित

प्रमोद यादव के अनुसार,

अग्रसेन चौराहा से रामनगर तिराहा की तरफ,

मकबरा तिराहा से रामनगर तिराहा की तरफ,

सहादतगंज बूथ नंबर-एक से सहादतगंज हनुमानगढ़ी व रोडवेज की तरफ,

गुदड़ी चौराहा से धारा रोड, गुप्ता होटल तिराहा से गैस गोदाम,

साकेत पेट्रोल पम्प से हनुमानगुफा,

मोहबरा चौराहे से साथी तिराहा,

बालूघाट बैरियर से रामघाट चौराहा,

लकडमण्डी चौराहा से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

इन मार्गों से अयोध्या के बाहर जाएं

अयोध्या चौदहकोसी परिक्रमा की समयावधि में शहर क्षेत्र से बाहर जाने के लिए देवकाली बाईपास मार्ग का प्रयोग करेगें।

अम्बेडकरनगर जिले से जाने वाले चार पहिया वाहन शांति चौक से होकर सुल्तानपुर रोड़ पूराकलन्दर थाने से पहले इटौरा चौराहा होकर पूराबाजार होते हुए जाएंगे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story