×

अयोध्या: कांवरियों के लिए डाकघर में भी मिलेगा गंगाजल

सावन के पवित्र माह में प्रधान डाकघर एवं अयोध्या डाकघर में यमुनोत्री-गंगोत्री धाम का गंगा जल शिवभक्त ले सकते हैं। गुरुवार से दोनों डाकघरों में गंगा जल की बिक्री शुरू हो गई है।

Aditya Mishra
Published on: 25 July 2019 9:36 PM IST
अयोध्या: कांवरियों के लिए डाकघर में भी मिलेगा गंगाजल
X

अयोध्या: सावन के पवित्र माह में प्रधान डाकघर एवं अयोध्या डाकघर में यमुनोत्री-गंगोत्री धाम का गंगा जल शिवभक्त ले सकते हैं। गुरुवार से दोनों डाकघरों में गंगा जल की बिक्री शुरू हो गई है। गंगा जल 200 ग्राम की बोतल में पैक है। डाकघरों में इसकी कीमत 30 रुपए निर्धारित है ।

गुरुवार को सिविल लाइंस स्थित प्रधान डाकघर और अयोध्या डाकघर में यमुनोत्री-गंगोत्री धाम के पवित्र गंगा जल की बिक्री स्पेशल काउन्टर से शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें...मॉब लिचिंग पर गूंज उठा सदन, सत्ता पक्ष -विपक्ष में चले आरोप- प्रत्यारोप के तीर

पहले दिन दोनों डाकघरों में गंगा जल की खरीददारी के लिए काफी श्रद्धालु काउंटर पर दिखे। स्पेशल काउंटर की शुरूआत करते हुए मंडलीय कार्यालय की परिवाद निरीक्षक अलका गौड़ ने बताया कि

श्रद्धालुओं की आस्था के मद्देनजर पवित्र गंगा जल पूजा-अर्चना के लिए डाकघरों बिक्री करने का निर्णय विभाग ने लिया है।

उन्होंने बताया कि सावन मास में भगवान शिव के भक्त रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने के लिए डाकघर से गंगा जल खरीद सकेंगे। उन्होंने बताया कि कावड़ यात्रा के श्रद्धालु इस पवित्र गंगा जल से स्थानीय नागेश्वरनाथ, क्षीरेश्वर मन्दिर में जलाभिषेक के अलावा बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए खरीद सकेंगे।

प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर रामतीरथ वर्मा ने बताया कि अयोध्या सहित प्रधान डाकघर में गंगा जल की बिक्री शुरू हो गई है। भक्त दोनों डाकघरों से गंगा जल खरीद सकते हैं।

इस दौरान जनसम्पर्क अधिकारी राम सहोदर तिवारी, सहायक पोस्टमास्टर एनके मिश्र, सीएम पांडेय, पंकज सिंह, विजय यादव, हेमलता मिश्रा, निशा व अन्य मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें...आकाशीय बिजली से बचना है तो जमीन पर कदापि न लेटें, और भी हैं उपाय



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story