TRENDING TAGS :
Ram Mandir: सात दिन तक चलेगा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान, ये है पूरा कार्यक्रम
Ram Mandir: मंदिर को अगले दिन यानी 23 जनवरी से आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा। राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान सात दिन तक चलेगा।
Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। यह समारोह काफी भव्य होने जा रहा है। राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से विभिन्न क्षेत्रों के चार हजार हस्तियों को निमंत्रण भेजा जा चुका है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के समय मूर्ति की आंखों से पट्टी हटाई जाएगी। मंदिर को अगले दिन यानी 23 जनवरी से आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा। राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान सात दिन तक चलेगा। ट्रस्ट की ओर से पूरा कार्यक्रम जारी किया गया है। जो इस प्रकार है –
16 जनवरी - मंदिर ट्रस्ट की ओर से नियुक्त यजमान द्वारा प्रायश्चित,सरयू नदी के तट पर दशविध स्नान, विष्णु पूजन और गोदान होगा
17 जनवरी - रामलाल की मूर्ति के साथ शोभायात्रा अयोध्या भ्रमण करेगी, श्रद्धालु मंगल कलश में सरयू का जल लेकर मंदिर पहुंचेंगे
18 जनवरी - गणेश अंबिका पूजन,वरुण पूजन,मातृका पूजन,ब्राह्मण वरण,वास्तु पूजन आदि से विधिवत अनुष्ठान आरंभ होगा
19 जनवरी - अग्नि स्थापना, नवग्रह स्थापना और हवन होगा
20 जनवरी - मंदिर के गर्भग्रह को सरयू के जल से धोने के बाद वास्तु शांति और अन्नाधिवास कांड होंगे
21 जनवरी - 125 कलशों से मूर्ति से दिव्या स्नान के बाद शय्याधिवास कराया जाएगा..
22 जनवरी - सुबह पूजन के बाद मध्यान्ह काल में मृगशिरा नक्षत्र में रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा होगी
प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में रहेंगे पांच लोग
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के समय मंदिर के गर्भगृह में पांच लोग मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत और मुख्य आचार्य शामिल हैं।
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या में राम पथ और अन्य प्रमुख सड़कों पर स्थित दुकान के शटकों को हिंदू प्रतीकों की कलाकृतियों से सजाया गया है। इन कलाकृतियों में मंदिर की आकृति के साथ जय श्री राम के नारे और स्वास्तिक चिन्ह शामिल हैं।