×

अयोध्या में कल संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, DM ने लोगों से की ये अपील

जन सामान्य एवं अधिकारियों के मध्य सीधा जन-संवाद स्थापित करने हेतु प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को जिले की प्रत्येक तहसील में प्रातः 10ः00 से 2ः00 तक संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। 

Monika
Published on: 1 Feb 2021 7:38 PM IST
अयोध्या में कल संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, DM ने लोगों से की ये अपील
X
अयोध्या में समाधान दिवस , 2 फरवरी को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगा आयोजन

अयोध्या: वर्तमान जनसमस्याओं के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व शिकायतों के प्रभावी अनुश्रवण तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं को सुगमता से उपलब्ध कराए जाने, शासकीय सुविधाओं की डिलीवरी, विभिन्न कार्यालयों के स्थान पर यथासंभव एक ही स्थान पर उपलब्ध कराए जाने तथा जन सामान्य एवं अधिकारियों के मध्य सीधा जन-संवाद स्थापित करने हेतु प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को जिले की प्रत्येक तहसील में प्रातः 10ः00 से 2ः00 तक संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है।

शिकायतों का निराकरण

बता दें, कि उक्त बातें जनपद के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताते हुए आगे बताया कि उपरोक्त बहु उद्देश्यों की पूर्ति हेतु शासन के निर्देशानुसार संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें मेरे द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील दिवस में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता किए जाने तथा अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिला अधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी तथा शेष तहसीलों में संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए आए शिकायत कर्ताओं की बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के साथ उनके त्वरित निराकरण हेतु समाधान दिवस में उपस्थित विभागीय, जिला स्तरीय, तहसील स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय, अधिकारियों को निर्देशित करते हुए शिकायतकर्ता के आवेदन पत्र को उसी समय उसी स्थल पर संबंधित अधिकारियों को दिया जाता है, कुछ मामलों में तो तहसील दिवस में ही अधिकारियों को मौके पर भेजकर वस्तुस्थिति को संज्ञान में लेते हुए शिकायतों का निराकरण कराया जाता है।

2 फरवरी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

इस आयोजन के फलस्वरुप जनमानस में शासन एवं जिला प्रशासन के प्रति एक विश्वास की भावना जागृत होती है और शिकायतकर्ता को त्वरित न्याय व समाधान प्राप्त होता है। 2 फरवरी प्रथम मंगलवार को तहसील सदर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होगा तथा तहसील रुदौली में मुख्य विकास अधिकारी ,तहसील मिल्कीपुर में मुख्य राजस्व अधिकारी, तहसील सोहावल में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ,तहसील बीकापुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Corona Vaccination: UP में 5 फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कर्स को मिलेगी वैक्सीन

16 फरवरी को समाधान दिवस का आयोजन संपन्न

16 फरवरी तृतीय मंगलवार को तहसील सोहावल में जिलाधिकारी, तहसील सदर में मुख्य विकास अधिकारी ,तहसील रुदौली में मुख्य राजस्व अधिकारी, तहसील बीकापुर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, तहसील मिल्कीपुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न होगा। जिलाधिकारी श्री झा ने ग्रामीण क्षेत्रों सहित सभी जनमानस से अपनी शिकायत एवं परेशानियों के समाधान हेतु निर्धारित तिथियों में संपूर्ण समाधान दिवस में कोविड-19 के प्रोटोकॉल, मास्क पहन कर 2 गज की दूरी के साथ उपस्थित होने के अपील की है।

नाथ बख्श सिंह

ये भी पढ़ें: बाराबंकी: सपा को सता रहा औवैसी का डर, पूर्व मंत्री बोले- 5 सीटें जीतेंगे, तो 25 हरा देंगे



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story