×

अयोध्या के बाद काशी से राममंदिर आंदोलन की तैयारी में शिवसेना, फरवरी में आएंगे उद्धव ठाकरे

राम मंदिर निर्माण को लेकर शिवसेना एक बड़े आंदोलन की तैयारी में है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या के बाद अब काशी आने वाले हैं। माना जा रहा है कि उद्धव प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन का ऐलान करेंगे।

Aditya Mishra
Published on: 4 Jan 2019 7:33 PM IST
अयोध्या के बाद काशी से राममंदिर आंदोलन की तैयारी में शिवसेना, फरवरी में आएंगे उद्धव ठाकरे
X

वाराणसी: राम मंदिर निर्माण को लेकर शिवसेना एक बड़े आंदोलन की तैयारी में है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या के बाद अब काशी आने वाले हैं। माना जा रहा है कि उद्धव प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन का ऐलान करेंगे। उनके आगमन के पहले शिवसेना के राष्ट्रीय नेता काशी की नब्ज भांपने में जुट गए हैं।

ये भी पढ़ें...राम मंदिर निर्माण को लेकर बोली शिवसेना- मंदिर मुद्दे पर हिंदू विभाजित न हों

फरवरी के आखिर में आ सकते हैं उद्धव ठाकरे

शिवसेना नेता अशोक तिवारी ने उद्धव के आने की तारीखों का ऐलान नहीं किया। हालांकि उन्होंने संकेत दिए हैं कि फरवरी महीने के अखिरी में उद्धव बनारस आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि उद्धव यहां पर बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के साथ ही एक रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में राम मंदिर निर्माण को लेकर कोई बड़ा ऐलान हो सकता है।

उद्धव की रैली के लिए बेनियाबाग का मैदान, टाउनहाल, कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज के साथ जगतपुर डिग्री कॉलेज के मैदान पर चर्चा हुई।शिवसेना प्रमुख की काशी में होने वाली रैली से पहले पार्टी के सांसद संजय राउत 20 जनवरी से पहले आएंगें। इस दौरान जनसभा स्थल को अंतिम रूप देने के साथ प्रशासन से इसकी अनुमति की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें...शिवसेना को कोर्ट पर भरोसा नहीं, राम मंदिर मामले में अदालत कुछ नहीं करेगी

मंदिर निर्माण में देरी के लिए दोनों पार्टियां जिम्मेदार

राममंदिर विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली देरी को लेकर अशोक तिवारी ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस जहां अपने वकीलों के सहारे इस मामले की जल्द सुनवाई न हो इसके लिए रोड़ा डालती रही, वहीं बीजेपी भगवान राम के नाम पर एक चुनाव और लड़ने के इरादे से साथ दे रही है। देश के हिंदुओं का सब्र अब टूटता जा रहा है।

ये भी पढ़ें...अयोध्या: राम मंदिर को लेकर विहिप और शिवसेना आमने-सामने

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story