×

लल्लू सिंह ने कहा- स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होगी अयोध्या

नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाधयाय व पार्षदों के तीन वर्ष पूरे होने पर एक समारोह का आयोजन रामकथा पार्क में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सांसद लल्लू सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में रामवल्लभा कुंज मंदिर के अधिकारी महंत राजकुमार दास ने शिरकत की।

Newstrack
Published on: 23 Dec 2020 8:59 AM IST
लल्लू सिंह ने कहा- स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होगी अयोध्या
X
लल्लू सिंह ने कहा- स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होगी अयोध्या

अयोध्या: नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाधयाय व पार्षदों के तीन वर्ष पूरे होने पर एक समारोह का आयोजन रामकथा पार्क में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सांसद लल्लू सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में रामवल्लभा कुंज मंदिर के अधिकारी महंत राजकुमार दास ने शिरकत की।

51 महिला सफाई मित्रों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम का आगाज आए हुए अतिथियों को बैच लगाकर व स्वर दायिनी मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रजवलित कर तथा माल्यार्पण कर हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोरोना काल में सच्ची लगन से सेवा देने वाली नगर निगम की 51 महिला सफाई मित्रों को अंगवस्त्र व सम्मानपत्र दिया गया। अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में कई की गई उपलब्धियों को बताते हुए महापौर ऋषिकेश उपाधयाय ने कहा कि 14वें वित्त के अंतर्गत 2 बड़े नलकूप का रिबोर का कार्य , 2 बड़े नलकूप व 5 मिनी नलकूप का अधिष्ठापन का क़री हुआ जिससे 10 हज़ार भवन व 60 हज़ार जनसंख्या लाभान्वित हुई। अमृत योजना के अंतर्गत 26 किलोमीटर पाइप लाइन का विस्तार हुआ जिससे 2 हज़ार घरों में निशुल्क पेयजल आपूर्ति हो रही है।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज में जहरीली गैस: इफको प्लांट से निकली लाशें, कर्मचारियों की हालत बिगड़ी

तीन वर्ष में की गई उपलब्धियों को गिनाया

महापौर उपाध्याय ने ये भी बताया कि उनके द्वारा अवस्थापना विकास निधि द्वारा 2.95 कारोण की लागत से निगम सीमा अंतर्गत 8 सड़कों व नाली का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिनमें 6 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, इसी तरह 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत 31.70 करोड़ की लागत से निगम सीमा अंतर्गत वार्डों में 73 सड़को नालों का निर्माण कार्य पूर्ण तथा 23 कार्य प्रगति पर हैं। जिनकी लागत6.12 करोड़ रुपये हैं। जबकि बोर्ड द्वारा पार्षद निधि एवं राज्य वित्त के अंतर्गत अनुमोदित 27 करोड़ के सापेक्ष 14.58 सड़क नाला नाली क्रॉसिंग आदि के 290 कार्य पूर्ण कराए जा चुके हैं। पंडित दीनदयाल योजना अंतर्गत 23 कार्य नगर निगम के अयोध्या जोन के विभिन्न वार्डों में नाली सड़क निर्माण एवं मरम्मत हेतु 9. 23 करोड रुपए शासन से स्वीकृत है और कार्य प्रगति पर है।

कान्हा गौशाला के अंतर्गत ग्राम बैसिंहपुर में गौशाला निर्माण हेतु 8.52 करोङ शासन से स्वीकृत है, जिसमे कार्य 40% पूरा हो चुका है। वही महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने अपने प्रस्तावित योजनाओं के बाबत बताया कि मोहल्ला मच्छरहट्टा, चौक, अयोध्या स्थित नजूल के भूखंड पर मल्टी स्टोरी पार्किंग दुकानों के निर्माण हेतु भूमि के निःशुल्क हस्तांतरण एवं आगणन का प्रस्ताव शासन को सुविकृतार्थ प्रेषित किया जा चुका है।

स्मार्ट सिटी बनेगी अयोध्या

र मुख्यातिथि सांसद लल्लू सिंह ने भी नगर निगम प्रशासन व महापौर को बधाई देते हुए कहा कि नगर निगम अयोध्या को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा। और अयोध्या फैज़ाबाद रामघाट हाल्ट स्टेशन को भी विस्तार किया जायेगा जिससे अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। नगर निगम के तीन वर्ष पूरे होने पर नगर निगम की 51 महिला सफाई मित्रों को शाल और सम्मानपत्र दे कर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की जमकर हुई धुनाई, वीडियो वायरल

इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बदल, भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री कमलेश श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कोऑपरेटिव बैंक के सभापति धर्मेंद्र सिंह टिल्लू, उप सभापति नगर निगम बुद्धिपाल प्रजापति के अलावा पार्षद अशोका द्विवेदी, शकुंतला गौतम, रमेश दास, राम अजोर, नीलम सिंह, सलमान हैदर सहित निर्वाचित व नामित पार्षद के अलावा तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर आयुक्त ने की व संचालन अपर नगर आयुक्त ने किया।

नाथ बख्श सिंह

Newstrack

Newstrack

Next Story