×

Ayodhya News: परिक्रमा व कार्तिक मेला की तैयारियां तेज करने पर जोर, नहीं होनी चाहिए श्रद्धालुओं को कोई असुविधा

Ayodhya News: मण्डलायुक्त ने पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

NathBux Singh
Published on: 5 Nov 2024 7:37 PM IST
14 Kosi Panch Panchkoshi Parikrama and Kartik Fair Preparations in full swing
X

14 कोसी पंच पंचकोशी परिक्रमा व कार्तिक मेला की तैयारियां तेज: Photo- Newstrack

Ayodhya News: 14 कोसी पंच पंचकोशी परिक्रमा/कार्तिक मेला 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक आयुक्त सभागार में आयुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय सहित अन्य उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि वर्तमान समय में 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य गतिमान है, जिस कारण परिक्रमा मार्ग के दोनों ओर निर्माण सामग्रियां छिटपुट स्थानों पर पड़ी हुई है, उसे तत्काल हटवाते हुये मार्ग को सुगम बनाया जाय तथा परिक्रमा मार्ग में जहां-जहां पर जीएसवी डाली गयी है और गिट्टियां उखड़ी हुई हैं। वहां पर बालू डालकर परिक्रमार्थियों के नंगे पैर चलने योग्य बनाया जाय।

उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग निर्माणाधीन होने के कारण किन्हीं स्थानों पर स्थायी विद्युत/प्रकाश व्यवस्था क्षतिग्रस्त हो गयी है। उसको ध्यान में रखते हुए मेलाधिकारी अस्थायी रूप से उन स्थानों पर प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करवायें तथा गड्ढों के स्थान पर पर्याप्त बेरीकेटिंग भी करायी जाय।

सफाई कर्मियों की तैनाती करते हुए उनके कार्यो की मानीटरिंग करने के निर्देश

उन्होंने कहा कि जो भी निर्देश दिये जा रहे हैं उनके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एक व्हाटसअप ग्रुप बनाया जाए जिस पर प्रतिदिन की प्रगति मय फोटोग्राफ डाली जाए तथा परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाले बिजली के खम्भों को प्लास्टिक से कवर किया जाए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमार्थियों की मूलभूत सुविधाओं हेतु पर्याप्त मात्रा में मोबाइल टॉयलेट, पेयजल की व्यवस्था तथा साफ सफाई हेतु चैनेज वाइज सफाई कर्मियों की तैनाती करते हुए उनके कार्यो की मानीटरिंग की जाए।

मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि परिक्रमा के दौरान पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीमों की तैनाती करते हुये पर्याप्त मात्रा में एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रहे, जिससे कि श्रद्वालुओं को तत्काल चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जा सकें।

पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाली रेलवे क्रासिंगों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ रेलवे के अधिकारियों की भी तैनाती रहे जिससे कि रेलवे से समन्वय स्थापित कर सकें जिससे परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं को असुविधा न हों। उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर परिक्रमा मार्ग सकरे है उन स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था रहे जिससे कि लगातार एनाउंसमेंट होता रहे। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन डक्ट एवं गड्ढों आदि के पास मजबूत बेरीकेटिंग हो।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत प्रथम बार हो रहे परिक्रमा में ऐतिहासिक भीड़ होने की सम्भावना को ध्यान में रखते हुये सभी तैयारियां पूर्ण की जाए तथा परिक्रमा हेतु आने वाले परिक्रमार्थियों को सभी सुविधाएं परिक्रमा मार्ग पर ही उपलब्ध रहे इसकी भी व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने कहा कि परिक्रमा चौड़ीकरण से सम्बंधित सभी कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण भ्रमणशील रहकर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करायें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने परिक्रमा मेले के दौरान पुलिस विभाग से सम्बंधित की जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बंध में पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया तथा सभी ड्यूटी स्थलों पर तैनात किये गये मजिस्ट्रेटों/पुलिस अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।

अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने बैठक के दौरान परिक्रमा/कार्तिक मेला में विभिन्न विभागों द्वारा कराये जाने वाले कार्यो के बारें में बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, जिला सूचना अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम, पीडब्लूडी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के पहले मण्डलायुक्त ने पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story