×

यूपी उपचुनाव: कटेहरी सीट पर द‍िलचस्‍प हुआ मुकाबला,जीत के लिए BJP ने झोंका पूरा दम

Ayodhya News: भाजपा अयोध्या के झटके से कटेहरी उपचुनाव में उबरने की कोशिश कर रही है। जीत के लिए BJP ने पूरा दम झोंक दिया है। यहां सपा से सीधी टक्कर है।

NathBux Singh
Published on: 18 Nov 2024 3:51 PM IST
UP by-election (Pic- Social- Media)
X

UP by-election (Pic- Social- Media)

Ayodhya News: अयोध्या से सती अंबेडकर नगर जनपद की कटेहरी विधानसभा सीट से हो रहे उपचुनाव में आगामी 20 नवंबर को 4 लाख 875 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं ।जिसमें 27457 पुरुष और एक लाख 74917 महिला मतदाता हैं मतदान के दिन 425 मतदान केदो पर मतदान संपन्न कराया जाएगा कथरी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पिछला वर्ग से ताल्लुक रखने वाले धर्मराज निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया है क्यों तीन बार बसपा के विधायक और मंत्री रह चुके हैं।

अब वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं भारतीय जनता पार्टी से वह पिछला विधानसभा चुनाव अकबरपुर विधानसभा से लड़कर हार चुके हैं ।दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी कांग्रेस गठबंधन से शोभावती वर्मा को चुनाव मैदान में उतर गया है ।जो बहुजन समाज पार्टी के टिकट से जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य दो बार रह चुकी हैं अब उन्हें समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस पार्टी से आए अमित वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। जिन्होंने हाल ही में बसपा की सदस्यता ग्रहण की है कुल मिलाकर तीनों प्रमुख उम्मीदवार दल बदलू हैं यह चुनाव लालजी वर्मा विधायक के सांसद चुन लिए जाने के बाद रिक्त सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है शोभावती वर्मा लाल जी वर्मा सांसद की पत्नी हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 1991 में कथरी विधानसभा सीट पर कब्जा किया था। उसके बाद आज तक भारतीय जनता पार्टी यहां से कभी चुनाव जीत नहीं सकी है इसी कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कटेहरी विधानसभा का प्रभार स्वीकार करके चुनाव प्रारंभ कराया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब तक कटेहरी विधानसभा में पांच बार आकर जनसभा व मीटिंग कर चुके हैं। और वह हर हालत में भाजपा को विजई करने के प्रयास में जुटे हुए हैं ।भारतीय जनता पार्टी के आधार मत ब्राह्मणों में काफी निराश दिख रही है । और किसी भी दल में ब्रह्म कार्यकर्ता प्रचार प्रसार करते नहीं दिख रहे हैं राजनीतिक परीक्षकों का कहना है ।कथरी विधानसभा में ब्राह्मण मतदाता घरों में बैठा है ।ऐसे में ब्राह्मण मतदाता किसी पार्टी को वोट करेगा मतदान के दिन इसी पर चुनाव निर्भर है।

भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार धर्मराज निषाद तीन बार जब बसपा से विधायक चुने गए थे उन दोनों भी ब्राह्मण मतदाता भाजपा के साथ था पर वह भाजपा को जीत नहीं सके थे उम्मीदवार को जीतने के लिए सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयाल कथरी क्षेत्र में ही कैंप कर रहे हैं ।प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य डॉ महेंद्र सिंह रात दिन चौपाल व जनसंपर्क कर रहे हैं ब्राह्मण को भाजपा को समर्थन दिलाने के लिए फैजाबाद जनपद के पूर्व विधायक खब्बू तिवारी अपने काफिले के साथ ब्राह्मण मतदाताओं के गांव में घूम रहे हैं और भाजपा को जीतने का निवेदन कर रहे हैं पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय भी कथरी क्षेत्र में ब्राह्मण मतदाताओं को मनाने में जुटे हुए हैं कटेहरी सेट को जीत ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पांच बार क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से पहुंचकर चुनावी सभा कर चुके हैं।

दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार शोभावती वर्मा के पक्ष में सांसद में लाल जी वर्मा रात दिन एक किए हुए हैं उनके समर्थन में जिले के विधायक त्रिभुवन दत्त राम अचल राजभर विधानसभा टांडा के विधायक जुटे हुए हैं कटेहरी बाजार में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक विशाल रैली करके मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा है कि वह हर हाल में मतदान जरूर करें वाधाआने पर भी लाइन लगाकर अपने मत का प्रयोग करें समाजवादी पार्टी की तरफ से जिला प्रशासन पर तरह-तरह के आरोप भी लगाए जा रहे हैं जो वायरल हो रहे हैं सपा के सांसद लाल जी वर्मा ने चुनाव आयोग से शिकायत करके जिला अधिकारी पर तरह-तरह के आरोप और हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है ।

तीसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी ने अमित वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के अलावा कोई भी बड़ा नेता क्षेत्र में समर्थन में जनसभा करने नहीं पहुंचा जिससे उनका मामला बन नहीं रहा है कुल मिलाकर कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में मुख्य संघर्ष भारतीय जनता पार्टी के धर्मराज निषाद और समाजवादी पार्टी के शोभावती वर्मा के बीच दिख रहा है और इस चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा सांसद लाल जी वर्मा की इज्जत दाव पर लगी हुई है

मतदान के दिन बड़ीसंख्या में पुलिस फोर्स अभी से पूरे क्षेत्र में तैनात कर दी गई है जगह-जगह पर बैरियर लगा दिए गए हैं जिला प्रशासन पर समाजवादी पार्टी के विभिन्न आरोपों से आम जनमानस प्रशासन की र्नीति से काफी परेशान है ।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story