Ayodhya News: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे आडवाणी-जोशी, जानें क्या है कारण

Ayodhya News: अगले साल 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सभी तैयारियों को मूर्त रूप देने में लगा है।

NathBux Singh
Published on: 18 Dec 2023 11:50 AM GMT
ayodhya news
X

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे आडवाणी-जोषी (न्यूजट्रैक)

Ayodhya News: अगले साल 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सभी तैयारियों को मूर्त रूप देने में लगा है। सोमवार को ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर की जा रहीं तैयारियां को साझा किया। उन्होंने बताया कि आगामी 15 जनवरी तक ट्रस्ट की ओर से की जा रहीं सभी तैयारियां पूरी हो जाएगीं। समारोह में विभिन्न प्रदेशों के 150 परम्पराओं के साधु-संतों समेत 13 अखाड़े और छह दर्शन परम्परा के शंकराचार्य आदि शामिल हांगे। उन्होंने बताया कि करीब चार हजार संतों को आमंत्रित किया गया और इसके अलावा 2200 गृहस्थों को भी निमंत्रण दिया गया है।

कई मशहूर हस्तियों बनेगी समारोह की साक्षी

उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ, वैष्णोदेवी जैसे प्रमुख मंदिरों के प्रमुखों, धार्मिक व संवैधानिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा, केरल की अम्मा, योग गुरू बाबा रामदेव समेत सिने स्टार रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अरुण गोविल, निर्देशक मधुर भंडारक समेत प्रमुख उद्योगपतियों में अनिल अंबानी, मुकेश अंबानी, रतन टाटा के पुत्र, प्रख्यात चित्रकार वासुदेव कामत, इसरो निदेशक नीलेश देसाई समेत तमाम विशिष्ट हस्तियां समारोह के साक्षी होंगे। महासचिव ने बताया कि अयोध्या के तीन से अधिक स्थानों पर अतिथियों के ठहरने के उचित प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा विभिन्न मठ-मंदिरों और गृहस्थ परिवारों की ओर से 600 कमरे उपलब्ध कराए गए हैं। 25 दिसम्बर से तीन प्रमुख स्थानों पर भंडारा भी प्रारम्भ हो जाएगा।

नहीं आयेगें पूर्व गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, जोशी

महासचिव ने बताया कि स्वास्थ्य और आयु कारणों से पूर्व गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी नहीं आ रहे है। उन्होंने बताया कि दोनों परिवार के बुजुर्ग हैं और उनकी आयु देखते हुए न आने का निवेदन किया गया। जिसे स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने बताया पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा को आमंत्रित करने के लिए तीन सदस्यों की समिति बनी है।

16 जनवरी से प्रारम्भ हो जाएगा प्राण प्रतिष्ठा का पूजन

ट्रस्ट महासचिव ने बताया कि 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजन प्रारम्भ होगा। यह 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा तक चलेगा। उसके बाद 24 से 48 दिनों का उत्तर भारत की परम्परा के अनुसार मंडल पूजन होगा। 23 जनवरी से आमजन रामलला के दर्शन कर सकेगें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जहां भगवान विराजमान हैं वहां दर्शन पूजन बंद करने पर विचार चल रहा है। ताकि भीतरी कार्य अतिशीघ्र पूरे हो सके।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story