×

Agniveer Recruitment Rally : अग्निवीरों की भर्ती के लिए 24 जून से 2 जुलाई तक रैली होगी, ये लोग हो सकेंगे शामिल

Agniveer Recruitment Rally : अयोध्या में बहुप्रतीक्षित भारतीय सेना भर्ती रैली भर्ती नजदीक आ रही है। अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने वाले संभावित उम्मीदवारों के आगमन लिए रैली मैदान तैयार है।

NathBux Singh
Published on: 16 Jun 2024 5:52 PM IST
Agniveer Recruitment Rally :  अग्निवीरों की भर्ती के लिए 24 जून से 2 जुलाई तक रैली होगी, ये लोग हो सकेंगे शामिल
X

सांकेतिक तस्वीर (Photo - Social Media)

Agniveer Recruitment Rally : अयोध्या में बहुप्रतीक्षित भारतीय सेना भर्ती रैली भर्ती नजदीक आ रही है। अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने वाले संभावित उम्मीदवारों के आगमन लिए रैली मैदान तैयार है। यह रैली 24 जून से 02 जुलाई 2024 तक डोगरा रेजिमेंटल सेंटर ग्राउंड अयोध्या में मुख्यालय भर्ती क्षेत्र लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित की जाएगी।

इस रैली में फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) होगा, जिसमें 1.6 किमी दौड़, जिग जैग बैलेंस, 9 फीट डिच और बीम शामिल होगा। बताया जा रहा है कि जो लोग पीएफटी पास कर लेंगे, वह शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) के लिए आगे बढ़ेंगे, जिसमें उम्मीदवारों की ऊंचाई, वजन और छाती के विस्तार को मापा जाएगा। पीएमटी उत्तीर्ण करने वाले सभी लोग दस्तावेजीकरण के लिए आगे बढ़ेंगे। जिन उम्मीदवारों के दस्तावेज सही पाए जाएंगे, वे अगले दिन मेडिकल जांच के लिए आगे बढ़ेंगे। तेरह जिलों के अभ्यर्थी नीचे दिये गये कार्यक्रम के अनुसार भाग ले सकेंगे।

24 जून 2024 - अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास) की श्रेणी हेतु, एआरओ अमेठी के तहत सभी 13 जिलों यानी अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशी नगर, महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।

25 जून 2024 - अग्निवीर कार्यालय सहायक/एसकेटी अग्निवीर तकनीकी श्रेणी के लिए एआरओ अमेठी के तहत सभी 13 जिलों के लिए यानी अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जिलों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।

26 जून 2024 - अम्बेडकर नगर, बस्ती और महराजगंज जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी हेतु भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।

27 जून 2024 - कुशीनगर, कौशांबी, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी हेतु भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।

28 जून 2024 - सुल्तानपुर और प्रयागराज जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी हेतु भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।

29 जून 2024 - प्रतापगढ़ और अमेठी जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी हेतु भर्ती रैली होगी।

30 जून 2024 - अयोध्या और रायबरेली जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी हेतु भर्ती रैली होगी।

01 और 02 जुलाई 2024 - मेडिकल परीक्षण के लिए आरक्षित दिन होगा।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story